Advertisement
एके 47 मामला : चार तस्करों से एक साथ हो रही पूछताछ
मुंगेर : मुंगेर पुलिस अपने मिशन एके-47 को एनआईए आने से पहले ही अनुसंधान को मुकाम तक पहुंचाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. पुलिस जहां एक साथ एके-47 मामले में गिरफ्तार चार-चार तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं तह तक पहुंचने एवं इसमें शामिल लोगों की गिरेबान पकड़ने के […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस अपने मिशन एके-47 को एनआईए आने से पहले ही अनुसंधान को मुकाम तक पहुंचाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. पुलिस जहां एक साथ एके-47 मामले में गिरफ्तार चार-चार तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं तह तक पहुंचने एवं इसमें शामिल लोगों की गिरेबान पकड़ने के लिए पांच मुख्य आरोपित का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. इधर पूछताछ के आधार पर मुंगेर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह बरदह गांव के चार घरों में छापेमारी की.
हालांकि कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी. लेकिन कुख्यात हथियार तस्कर मो. मंजर आलम की पत्नी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि हिरासत में लिये गये मिर्जापुर बरदह पंचायत के सरपंच मो. असलम उर्फ अस्सू को शनिवार की रात छोड़ दिया गया. एके-47 मामले का लिंक जोड़ने एवं मुंगेर से बेचे गये एके-47 की बरामदगी को लेकर मुंगेर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. अब मुंगेर पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांच मुख्य आरोपित का नार्को टेस्ट कराने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement