मुंगेर में बरामद AK-47 तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपित का होगा नार्को

मुंगेर :बिहारके मुंगेर में बरामद एके- 47 मामले में गिरफ्तार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मंजर उर्फ मंजी का नार्को टेस्ट होगा. सीजेएम कोर्ट नेआज इस मामले में सुनवाई करते हुए मंजर के नार्को टेस्ट के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले तस्कर मंजर उर्फ मंजी ने तीन दिनों में एके 47 के संबंध में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:45 PM

मुंगेर :बिहारके मुंगेर में बरामद एके- 47 मामले में गिरफ्तार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मंजर उर्फ मंजी का नार्को टेस्ट होगा. सीजेएम कोर्ट नेआज इस मामले में सुनवाई करते हुए मंजर के नार्को टेस्ट के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले तस्कर मंजर उर्फ मंजी ने तीन दिनों में एके 47 के संबंध में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दी. जिसके बाद पुलिस यह मान रहीथी कि मंजर शातिर है और वह राज नहीं खोल रहा है, इसलिए उसका नार्को टेस्ट कराया जायेगा.

जानकारीके मुताबिक, एके 47 मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों मो. मंजर आलम उर्फ मंजी, मो. इरफान, मो. इमरान, मो. शमशेर अौर मो‍हम्‍मद नियाजुल (सेना का जवान ) के नार्को टेस्‍ट के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी. पुलिस काकहनाथा कि ये सभी आरोपित जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. ऐसे में जानकारी जुटाने के लिए इन तस्‍करों के नार्को टेस्‍ट की जरूरत बतायीगयी.

गौरतलब है हाल ही में बिहार के मुंगेर से मिले एके 47 के मामले में फरार चल रहे मुख्य सरगना मंजी उर्फ मंजर आलम को पटना पुलिस ने एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. मंजी की तलाश पुलिस को काफी समय से थी और वो इन हथियारों की तस्करी का मुख्य किरदार माना जा रहा है. रिमांड पर लिये गये शमशेर ने मंजर को 35 एके 47 देने की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन मंजर ने इन्कार कर दिया. इसी तरह इमरान व इरफान के बतायी बातों से भी मंजर के मुकर जाने कीबात सामने आ रही है. उधर, बिहार, झारखंड, यूपी, मेरठ, दिल्ली के हथियार तस्कर से उसके संबंध होने की बात सामने आ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version