एके-47 का मामला . कोलकाता और पटना से पुलिस ने दो लोगों को उठाया
मुंगेर/पटना : मुंगेर के हथियार तस्करों ने सौ से अधिक एके-47 की खरीद-फरोख्त की है. लेकिन अबतक मात्र 20 बरामद हुए हैं. अन्य हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस जहां गिरफ्तार तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही.
वहीं तस्कर भी बड़े ही चालाकी से पुलिस को गुमराह करने में लगा है. इस परिस्थिति में मुंगेर पुलिस को काफी परेशानी हो रही. इधर एके-47 के मामले में कोलकाता व पटना में छापेमारी के दौरान एक-एक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ताकि खरीदारों का सुराग मिल सके.
मंगलवार को बेगूसराय पुलिस ने मुसेचक से दिलीप यादव को देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जिसके पास से एके-47 का 44 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जिसके बाद यह माना जा रहा है कि वहां भी एके-47 हथियार बेचा गया है. मुंगेर पुलिस लगातार एके-47 की टोह में छापेमारी कर रही है. लगातार संदेह के आधार पर लोगों को उठा कर पूछताछ भी की जा रही. लेकिन एके-47 बरामदगी नहीं हो रही है.
जबकि पुलिस ने एके-47 मामले में गिरफ्तार मो. इमरान, मो. इरफान, मो. शमशेर उर्फ वीरू, मो. तनवीर आलम उर्फ सोनू,मो. मोनाजीर हसन उर्फ लक्की, आमना खातुन, राजीव रंजन नियाजुर रहमान को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया. पटना से गिरफ्तार मो मंजर आलम उर्फ वीरू को भी पुलिस ने रिमांड पर लेकर कई दिनों तक पूछताछ किया.
इतना ही नहीं मुंगेर पुलिस ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार पुरुषोत्तम लाल रजक, उसकी पत्नी चंद्रवती देवी, सुरेश ठाकुर से भी वहां जाकर पूछताछ किया. जबकि जेल में बंद कुख्यात अपराधी अपराधी पवन मंडल का नाम जब एके-47 खरीदने में सामने आया तो उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया. लेकिन पूछताछ के दौरान तस्करों ने तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने का काम किया है.
मुंगेर पुलिस भी हार नहीं मान रही है. एसपी बाबू राम के निर्देश पर लगातार छापेमारी और अनुसंधान के कार्य में जुटी हुई है. उनका मानना है कि अभी और हथियार मुंगेर में ही है. जिसकी बरामदगी प्रयास करने पर हो सकती है.
रिमांड पर लिये गये हथियार तस्करों से पूछताछ के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों को उठाया और थाने में रखकर पूछताछ की. लेकिन पुलिस का यह प्रयास खाली रहा और सभी को छोड़ना पड़ा. लेकिन मुंगेर की कार्रवाई जारी है. पुलिस की दो टीम अब भी कोलकाता और पटना में डेरा डाले हुए है. ताकि हथियार तस्करी गिरोह में शामिल अपराधियों को पकड़ा जा सके. पुलिस सूत्रों की माने तो पटना से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुंगेर लाया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
बेगूसराय में मिला एके-47 का कारतूस
बेगूसराय के शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसेचक से दियारा क्लिन ऑपरेशन के तहत बेगूसराय पुलिस ने दिलीप यादव को गिरफ्तार किया.
जिसके पास से एक सिक्सर, चार देसी पिस्तौल बरामद किया गया. उसके पास से 210 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जिसमें 44 कारतूस एके-47 का है.
जिसके बाद पुलिस यह मानने लगी है कि मुंगेर में मिले 20 एके-47 का तार यहां से भी जुड़ा हुआ है. मुंगेर पुलिस को भी एके-47 के कारतूस की बरामदगी की सूचना दी गयी है. जिसके बाद मुंगेर पुलिस की एक टीम गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के लिए बेगूसराय गयी हुई है. हालांकि अब तक गिरफ्तार अपराधी ने एके-47 मामले में मुंह नहीं खोला है.