भवन निर्माण विभाग की निविदा रद्द

मुंगेरः वर्षो से सेटिंग-गेटिंग के लिए चर्चित भवन निर्माण विभाग ने 11 जून एवं 18 जून को होने वाली अपनी निविदा को रद्द कर दिया है. मंगलवार की रात हो-हंगामे के बाद विभाग ने बुधवार को निविदा रद्द करने की घोषणा की. बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 6:29 AM

मुंगेरः वर्षो से सेटिंग-गेटिंग के लिए चर्चित भवन निर्माण विभाग ने 11 जून एवं 18 जून को होने वाली अपनी निविदा को रद्द कर दिया है. मंगलवार की रात हो-हंगामे के बाद विभाग ने बुधवार को निविदा रद्द करने की घोषणा की. बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में 11 जून को 44 कार्यो के लिए होने वाले अल्पकालीन निविदा का बीओक्यू 10 जून को अपराह्न् 3 बजे तक बिक्री होना था.

किंतु विभागीय अभियंता की मिली भगत से 44 कार्यो में से कई कार्य पूर्व से संपन्न करा लिये गये हैं और सिर्फ निविदा की कागजी खानापूर्ति की जा रही थी. जिसके कारण निर्धारित समय 3 बजे तक निविदा का बीओक्यू की बिक्री नहीं की गयी. देर शाम विभाग द्वारा वैसे संवेदकों को ही बीओक्यू दिया जा रहा था जिसका पहले से सेटिंग था. फलत: हो-हंगामा होने लगा और पुलिस को भी बुलानी पड़ी.

रात के अंधेरे में बीओक्यू वितरण का मामला जब सुर्खियों में आया तो आनन-फानन में इस निविदा को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया. साथ ही 39 कार्यो के लिए आगामी 18 जून को होने वाली निविदा को भी तत्काल रद्द कर दिया गया है. विदित हो कि भवन निर्माण विभाग मुंगेर में वर्षो से सेटिंग का खेल चलता रहा है और अभियंता व संवेदक की मिलीभगत से निर्माण कार्यो में अनियमितताएं बरती जाती रही है.

Next Article

Exit mobile version