नोएडा में हादसा, पूर्व सांसद सूरजभान के बेटे की मौत, मुंगेर की सांसद है मृतक की मां

नोएडा : नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पूर्व सांसद सूरजभान के बेटे आशुतोष कुमार िसंह की शनिवार तड़के मौत हो गयी. मृतक की मां वीणा देवी इस समय मुंगेर की सांसद हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 6:28 AM
नोएडा : नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पूर्व सांसद सूरजभान के बेटे आशुतोष कुमार िसंह की शनिवार तड़के मौत हो गयी.
मृतक की मां वीणा देवी इस समय मुंगेर की सांसद हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उपाधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार सिंह शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अपनी हुंडई क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे थे.
सेक्टर 168 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पास के ही जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह ग्रेटर नोएडा के शारदा विवि से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. उनकी मौत की सूचना पाकर भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version