गया, नालंदा व औरंगाबाद में बेचे गये सबसे अधिक हथियार
मुंगेर : मुंगेर के हथियार तस्करों ने सबसे अधिक एके 47 हथियार नक्सलियों व उग्रवादियों के हाथों बेचे हैं. वहीं गया, नालंदा व औरंगाबाद के लोगों ने भी जमकर एके 47 की खरीदारी की है. मुंगेर पुलिस के अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आया कि हथियार तस्कर इमरान व शमशेर ने भारी संख्या में […]
मुंगेर : मुंगेर के हथियार तस्करों ने सबसे अधिक एके 47 हथियार नक्सलियों व उग्रवादियों के हाथों बेचे हैं. वहीं गया, नालंदा व औरंगाबाद के लोगों ने भी जमकर एके 47 की खरीदारी की है. मुंगेर पुलिस के अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आया कि हथियार तस्कर इमरान व शमशेर ने भारी संख्या में हथियारों की खरीद-फरोख्त की है. साथ ही इनलोगों ने हथियार तस्करी को अंजाम देने में महिलाओं का भी खूब सहयोग लिया.
दूसरी ओर हथियार तस्कर मंजर आलम का सांठगांठ झारखंड के नक्सलियों व अपराधियों से रहा है और उसने कोल क्षेत्र में एके 47 की पहुंच बनायी.
देवघर जिले के एक राजनीतिक दल के नेता व व्यवसायी ने भी कई बार हथियारों की डील की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जसीडीह के डिगरिया पहाड़ के आसपास उक्त हथियारों की खेप पहुंचती थी. सूचना तो यहां तक है कि उक्त नेता ने उग्रवादी संगठन जेपीसी को भी हथियार उपलब्ध कराया था. उक्त नेता की कुछ अन्य मामलों में भी नाम उछले हैं.