Loading election data...

ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने जमकर काटा बवाल, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचायी जान

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण सड़क कठौर-जाला गांव के बीच कमरगामा में शनिवार की सुबह एक बेकाबू ट्रैक्टर ने कोचिंग पढ़ने जा रही इंटर की छात्रा को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्रा प्रीति भारती कमरगामा गांव निवासी दिवाकर कुमार सिंह बेटी थी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 7:13 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण सड़क कठौर-जाला गांव के बीच कमरगामा में शनिवार की सुबह एक बेकाबू ट्रैक्टर ने कोचिंग पढ़ने जा रही इंटर की छात्रा को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्रा प्रीति भारती कमरगामा गांव निवासी दिवाकर कुमार सिंह बेटी थी और वह साइकिल से पढ़ने जा रही थी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला. इधर, आक्रोशित भीड़ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष एलबी सिंह सहित पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. जबकि भीड़ ने लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर एवं संग्रामपुर थाना की जीप को आग के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि कमरगामा निवासी दिवाकर कुमार सिंह की 15 वर्षीय पुत्री प्रीति भारती शनिवार की सुबह 6 बजे घर से साइकिल से संग्रामपुर कोचिंग के लिए निकली. घर से 20-25 कदम की दूरी पर ही भी विपरीत दिशा से लकड़ी लदा ट्रैक्टर ने साइकिल में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही छात्रा गिरी और ट्रैक्टर का पहिला छात्रा के सर पर चढ़ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. धक्का लगते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. जबकि, उसके पीछे आ रही लकड़ी लदा ट्रैक्टर चालक भी वाहन छोड़ कर भाग निकला.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया और चालक को ढूढ़ने लगा. चालक को ढूढ़ने में असफल भीड़ ने दोनों ट्रैक्टर में आग लगा दिया. इधर घटना की सूचना पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष एलबी सिंह सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन उग्र भीड़ ने थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. जिसके कारण थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी भीड़ से जान बचाते हुए जीप छोड़ कर जाला गांव की ओर भागे. जाला गांव के ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा प्रदान किया.

थानाध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य संजय साह के घर पर शरण लिया. जहां से अपने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दी. लेकिन इसी बीच भीड़ ने थाना की जीप को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर हमला की सूचना मिलते ही बेलहर, तारापुर, टेटियाबंबर, खड़गपुर, हरपुर, असरगंज पुलिस के साथ एसडीओ उपेंद्र कुमार सिंह, सर्किल इंसपेक्टर रत्नेश कुमार जमादार, बीडीओ एवं सीओ घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई.

अधिकारियों ने मृतक छात्रा के पिता एवं परिजनों को से बात की और दोषी चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू व लकड़ी का कारोबार हो रहा है. इस संदर्भ में कई बार थाना पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन रोक नहीं लग रहा.

Next Article

Exit mobile version