बिहार : कांग्रेसी नेता से अपराधियों ने मांगी पांच लाख रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में कांग्रेस के वरीय नेता एवं व्यवसायी धरहरा निवासी सुधीर सिंह से अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी का डिमांड किया है. नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. इस मामले में पीड़ित ने धरहरा थाना में लिखित शिकायत किया और गांव के ही एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 8:41 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में कांग्रेस के वरीय नेता एवं व्यवसायी धरहरा निवासी सुधीर सिंह से अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी का डिमांड किया है. नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. इस मामले में पीड़ित ने धरहरा थाना में लिखित शिकायत किया और गांव के ही एक युवक शशिकांत शेखर उर्फ गुड्डू को नामजद किया है. रंगदारी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने की.

थाना में दिये आवेदन में सुधीर सिंह ने कहा है कि रोजाना की तरह मैं धरहरा बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही काली स्थान के समीप पहुंचा कि गांव के ही एक युवक शशिकांत शेखर ने मुझे पिस्तौल का भय दिखा कर रोक लिया. रोकने के साथ ही उसने गाली-गालौज शुरू कर दिया. जब ऐसा करने से मना किया तो उसने मारपीट करना शुरू कर दिया गया. उसने मुझसे पांच लाख रुपया रंगदारी मांगा और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. जाते समय मेरे जेब से 11 हजार रुपया भी निकाल लिया.

विदित हो कि सुधीर सिंह कांग्रेस के टिकट पर जमालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. वह धरहरा बाजार का बड़ा व्यवसायी भी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि व्यसायी सुधीर सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इधर इस घटना के बाद धरहरा गांव में दो पक्षों के बीच तनाव भी व्याप्त हो गया.

ये भी पढ़ें… सनकी पिता ने अपने दो बेटों को बंदकमरेमें पहले जमकर पीटा,फिर जिंदा जलाने का किया प्रयास

Next Article

Exit mobile version