मुंगेर : यात्रियों से टकराते निकली ट्रेन, एक की गयी जान

धरहरा (मुंगेर) : किऊल-जमालपुर रेलखंड के दशरथपुर स्टेशन पर बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से जमुई निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक राधे मंडल (70 वर्षीय) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य रिटायर्ड रेलकर्मी प्रसादी साह का पैर टूट गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:15 AM

धरहरा (मुंगेर) : किऊल-जमालपुर रेलखंड के दशरथपुर स्टेशन पर बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से जमुई निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक राधे मंडल (70 वर्षीय) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य रिटायर्ड रेलकर्मी प्रसादी साह का पैर टूट गया.