profilePicture

मुंगेर : एके 47 मामले में एनआईए ने मारा छापा, दो हिरासत में

तस्करों के घरों से कागजात व अन्य सामान जब्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का प्रतीक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 8:21 AM
an image

तस्करों के घरों से कागजात व अन्य सामान जब्त

मुंगेर : एनआईए की 46 सदस्यीय टीम ने एके-47 मामले में शामिल तस्करों के खिलाफ बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी की. चार टीमों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथियारों के गढ़ मिर्जापुर बरदह में चार तस्करों के घर सर्च अभियान चलाया. एक टीम कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव स्थित अपराधी पवन मंडल के घर छापेमारी की. इस दौरान तस्करों के घरों से कागजात, पासबुक एवं अन्य सामान को जब्त किया गया.

साथ ही मिर्जापुर बरदह से दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, एनआईए ने एके-47 मामले में गिरफ्तार हथियार तस्कर मो. इमरान, मो. इरफान, मो. मंजर एवं शमशेर के घर छापेमारी की. मो. इमरान ही पहला तस्कर है जिसका गिरफ्तारी से मुंगेर में एके-47 का भेद खुला था.

Next Article

Exit mobile version