20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में एक AK-47 बरामद, मौके से युवा RJD के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेर : जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर एक एके-47 हथियार बरामद किया है. साथ ही एके-47 के चार मैगजीन, एक मास्केट, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मौके से खरीदने के लिए लाये गये 50 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. मामले में पुरबसराय […]

मुंगेर : जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर एक एके-47 हथियार बरामद किया है. साथ ही एके-47 के चार मैगजीन, एक मास्केट, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मौके से खरीदने के लिए लाये गये 50 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. मामले में पुरबसराय कमेला रोड निवासी वार्ड पार्षद फातमा खानम का पुत्र तौसिफ ईमाम उर्फ मो. रिजबी, मो. इरसाद अहमद एवं बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर निवासी सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मौके से दो व्यक्ति फरार हो गये. इस बरामदगी के बाद एके-47 हथियार बरामदी की संख्या 21 से बढ़ कर 22 हो चुकी है.गिरफ्तार तौसिफ ईमाम उर्फ मो. रिजवी युवा राजद का जिलाध्यक्ष रहा है.

छापेमारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि 29 अगस्त को तीन एके-47 के साथ जमालपुर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. इमरान को गिरफ्तार किया था. इमरान ने कई एके-47 को अपने रिश्तेदार के माध्यम से छिपा कर रखा था. इसे उसके रिश्तेदार बेगूसराय, खगड़िया के अपराधियों एवं नक्सलियों के हाथों बेच रहा है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हथियार लेकर कुछ लोग मुंगेर रेलवे स्टेशन की ओर ट्रेन पकड़ने जा रहा है. इसी सूचना पर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. जिसके द्वारा स्टेशन के सामने सड़क पर कुछ लोगों को रोका गया. जब जांच प्रारंभ हुई तो दो लोग पुलिस से नजर बचा कर गली का सहारा लेकर भाग निकला. तीन लोगों को पकड़ लिया गया. जिसके पास के बैग से एक एके-47 हथियार, चार मैगजीन, एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक मास्केट, चार जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद हुआ. साथ ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर निवासी सत्यम कुमार से 50 हजार रूपया नगद भी पुलिस ने जप्त किया है. इस मामले में कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि अब तक मुंगेर में 22 एके-47 हथियार की बरामदगी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें