एके-47 की बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन : मुंगेर में जेसीबी से खोदी जा रही जमीन, नहीं मिली कामयाबी
एके-47 की बरामदगी को लेकर खाक छान रही पुलिस मुंगेर : एके-47 हथियार की बरामदगी को लेकर मुंगेर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कड़ाके की इस ठंड में पुलिस ने शनिवार की रात भी जेसीबी से फसल लगी खेत में खुदाई करायी, जबकि रविवार की सुबह से गांव में पुन: आरोपितों एवं संदिग्धों के […]
एके-47 की बरामदगी को लेकर खाक छान रही पुलिस
मुंगेर : एके-47 हथियार की बरामदगी को लेकर मुंगेर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कड़ाके की इस ठंड में पुलिस ने शनिवार की रात भी जेसीबी से फसल लगी खेत में खुदाई करायी, जबकि रविवार की सुबह से गांव में पुन: आरोपितों एवं संदिग्धों के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इस अभियान में पुलिस को कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी. माना जा रहा है कि जिस गुलन की गिरफ्तारी से पुलिस इन्कार कर रही है. उसी की निशानदेही पर सर्च अभियान को तेज किया गया है, लेकिन उपलब्धि नहीं मिलने के कारण यह माना जा रहा है कि गुलन एवं हिरासत में लिये गये संदिग्ध पुलिस को बरगला रहे हैं.
गुलन की निशानदेही पर खोद डाला खेत : शनिवार को परिजनों की राहत दिलाने के लिए गुलन ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
पूछताछ के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गुलन ने एक खेत में हथियार एवं कारतूस छिपाने की बात पुलिस को बतायी. जिस खेत में हथियार व कारतूस छिपाने की बात उसने कही उस खेत में जौ लगा हुआ था. यह खेत एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का है.
मुंगेर पुलिस ने उस सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी से इस मुद्दे पर बात की और खेत खुदाई की अनुमति ली. शनिवार की रात पुलिस जेसीबी के साथ मिर्जापुर बरदह गांव पहुंची. जेसीबी को खेत में उतारा गया और कई कट्ठे खेत की खुदाई कर दी गयी. अहले सुबह तक खुदाई का कार्य चला, लेकिन कोई उपलब्धि पुलिस को हाथ नहीं लगी.पुलिस ने गुलन के घर से उसकी मां, बहन एवं भाई को हिरासत में ले लिया. उसके घर से एक बंद बोरे में बेकार पड़ा हथियार व पार्ट्स भी बरामद किये गये. इसके बाद गुलन के परिजन से पूछताछ तेज हो गयी. नाटकीय ढंग से गुलन ने अपने ही घर में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
रह-रह कर पुलिस छावनी में तब्दील हो जाता है बरदह
एके-47 मामले को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बरदह गांव पुलिस की हिट लिस्ट में आ गया है. इस गांव से जमीन खोद कर, कुएं से एके-47 हथियार पुलिस ने निकाला है. अब तक 22 एके-47 हथियार की बरामदगी मुंगेर पुलिस ने किये हैं, जिनमें 17 एके-47 हथियार की बरामदगी सिर्फ बरदह गांव से हुई है.
पिछले 15 दिनों से मिर्जापुर बरदह गांव में पुलिस की दबिश काफी बढ़ गयी है. रह-रह कर यह गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो जाता है. रात-दिन कभी भी सर्च अभियान पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दिया जाता है. इसके कारण स्थानीय लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है, जबकि इस गांव के लोग लगातार छापेमारी, हथियार बरामद होने से परेशान हो गये हैं.