मुंगेर : शहर के दो वार्डों में लगेंगी सोलर लाइटें

मुंगेर : नगर निगम के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक महापौर रूमा राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व उसके निदान पर गंभीरता से चर्चा की गयी. कई मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच गरमागरम बहस भी हुई. बैठक में उपमहापौर सुनील राय, नगर आयुक्त श्यामल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 8:05 AM

मुंगेर : नगर निगम के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक महापौर रूमा राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व उसके निदान पर गंभीरता से चर्चा की गयी. कई मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच गरमागरम बहस भी हुई. बैठक में उपमहापौर सुनील राय, नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

मौके पर मुंगेर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह के चित्र का निगम के सभागार में अनावरण किया गया. बैठक में दिसंबर 2018 व जनवरी 2019 में हुए साधारण बैठक एवं सशक्त स्थाई समिति की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टी पर विचार-विर्मश किया गया, जिसे सभी वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित किया.

इसके साथ ही अन्य वार्ड पार्षदों तथा जनता द्वारा दिये गये आवेदनों पर भी विचार किया गया. इसमें वार्ड 24 की पार्षद मंजु देवी द्वारा बड़ी दुर्गा स्थान में समरसेबुल लगाने तथा वार्ड पांच के पार्षद विजय यादव द्वारा चंडिका स्थान परिसर में समरसेबुल लगाने के आवेदन को पारित किया गया. बैठक में महापौर द्वारा 1 जून से 28 अक्टूबर 2018 तक सफाई कार्य के लिये भाड़े पर चलाये गये ट्रैक्टर एवं जेसीबी के मुद्दे को लेकर पार्षदों के बीच बहस भी हुई. लेकिन कोई निदान नहीं निकला.

साथ ही आईटीसी द्वारा वार्ड संख्या 6 और 20 में सड़क किनारे सोलर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी. वार्ड संख्या चार में नाला निर्माण एवं वार्ड संख्या 12 में एलइडी लाइट का पोल लगाने तथा वार्ड संख्या 34 के पुरानीगंज दुर्गा स्थान के पास नाला निर्माण के लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और अमीन के जांच प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार कारवाई करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं विजन इआइएस एजेंसी द्वारा शहरी आवास योजना के अंतर्गत 794 लाभुकों की सूची को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. इसकी वार्षिक अनुमोदन सूची तैयार करने का निर्दश एजेंसी को दिया गया.

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
बैठक में आइसीडीएस की रेखा कुमारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में वार्ड पार्षदों से बात की. इसके बारे में सभी ने कहा कि बिना कमीशन के किसी भी योजनाओं का कार्य विभाग द्वारा नहीं किया जाता है. इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बात होने पर सभी वार्ड पार्षद सीधे उनसे संर्पक करें.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत 1 अप्रैल 2016 के बाद जन्म लेने वाली सभी कन्याओं की माताओं के खाते में 2 हजार रुपया दिया जाता है. इसके बारे में अपने-अपने वार्डों में लोगों को इसकी जानकारी दें, ताकि लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके. वहीं एडीएसएस की सहायक निर्देशक अतुल कुमारी ने बताया कि वृद्ध लोगों को पेंशन देने के लिए एक अप्रैल से मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना शुरू की जा रही है. इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को पेंशन दिया जायेगा. अगर कोई सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त है या सरकारी पेंशन पा रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा. इस योजना के लिए एक मार्च से सभी ब्लॉक में बने आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लिया जायेगा.
वहीं नमामी गंगे के एनबीसीसी प्रतिनिधि संजय राय ने बताया की 31 मार्च तक दुमंठा घाट, करवल्ला घाट और बबुआ घाट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. घाट निर्माण के तहत इन तीनो घाटों पर सीढ़ी का निर्माण, महिलाओं के स्नानागार और घाटों पर लाइट लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version