मुंगेर : शहर के दो वार्डों में लगेंगी सोलर लाइटें
मुंगेर : नगर निगम के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक महापौर रूमा राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व उसके निदान पर गंभीरता से चर्चा की गयी. कई मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच गरमागरम बहस भी हुई. बैठक में उपमहापौर सुनील राय, नगर आयुक्त श्यामल […]
मुंगेर : नगर निगम के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक महापौर रूमा राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व उसके निदान पर गंभीरता से चर्चा की गयी. कई मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों के बीच गरमागरम बहस भी हुई. बैठक में उपमहापौर सुनील राय, नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.
मौके पर मुंगेर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह के चित्र का निगम के सभागार में अनावरण किया गया. बैठक में दिसंबर 2018 व जनवरी 2019 में हुए साधारण बैठक एवं सशक्त स्थाई समिति की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टी पर विचार-विर्मश किया गया, जिसे सभी वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित किया.
इसके साथ ही अन्य वार्ड पार्षदों तथा जनता द्वारा दिये गये आवेदनों पर भी विचार किया गया. इसमें वार्ड 24 की पार्षद मंजु देवी द्वारा बड़ी दुर्गा स्थान में समरसेबुल लगाने तथा वार्ड पांच के पार्षद विजय यादव द्वारा चंडिका स्थान परिसर में समरसेबुल लगाने के आवेदन को पारित किया गया. बैठक में महापौर द्वारा 1 जून से 28 अक्टूबर 2018 तक सफाई कार्य के लिये भाड़े पर चलाये गये ट्रैक्टर एवं जेसीबी के मुद्दे को लेकर पार्षदों के बीच बहस भी हुई. लेकिन कोई निदान नहीं निकला.
साथ ही आईटीसी द्वारा वार्ड संख्या 6 और 20 में सड़क किनारे सोलर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी. वार्ड संख्या चार में नाला निर्माण एवं वार्ड संख्या 12 में एलइडी लाइट का पोल लगाने तथा वार्ड संख्या 34 के पुरानीगंज दुर्गा स्थान के पास नाला निर्माण के लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और अमीन के जांच प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार कारवाई करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं विजन इआइएस एजेंसी द्वारा शहरी आवास योजना के अंतर्गत 794 लाभुकों की सूची को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. इसकी वार्षिक अनुमोदन सूची तैयार करने का निर्दश एजेंसी को दिया गया.