मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत टीकाराम बहियार क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए दो पूर्णनिर्मित तथा 5 अर्द्धनिर्मित देसी पिस्तौल और छह कारतूस सहित हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये हैं.
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने मंगलवार को बताया मुफस्सिल थाना अंतर्गत टीकाराम बहियार क्षेत्र में बीते रात्रि में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है.