नीतीश सरकार के मंत्रियों ने मुंगेर में भरी हुंकार, कहा- बिहार के सभी 40 सीटों पर लहरेगा एनडीए का परचा
मुंगेर : जदयू के प्रमंडलीय राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्रियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर परचम लहराने के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं को हर घर जाकर सरकार के उपलब्धियों को बताने के निर्देश दिये. बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य […]
मुंगेर : जदयू के प्रमंडलीय राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्रियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर परचम लहराने के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं को हर घर जाकर सरकार के उपलब्धियों को बताने के निर्देश दिये. बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव काफी रोचक है. एक तरफ जनता का सेवा करने वाले नीतीश कुमार हैं तो दूसरी तरफ मेवा खाने वाले लोग हैं. जो 10 हजार करोड़ का सिर्फ मॉल बना रखा है. जिसका हिसाब बिहार की जनता लेगी.
बर्बाद बिहार को मिला नयी ऊंचाई : ललन
स्थानीय पोलो मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री ने कहा कि जदयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौन सी सीट से कौन नेता कहां चुनाव लड़ेंगे. यह हमारे नेता तय करेंगे. लेकिन हमें बिहार की 40 सीटों को जीतना है. क्योंकि जो भी एनडीए का उम्मीदवार होगा वह हमारा उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि चारा खाने वाले रांची के हुटवारा जेल में बंद है. उनका बेटा शीघ्र ही रेलवे होटल घोटाला में जेल जाने वाला है. वर्ष 2005 में बर्बाद बिहार नीतीश कुमार को मिला था. लेकिन आज ऊंचाईयों पर है.
हमारे नेता वोट की नहीं वोटर की चिंता करते : शैलेश
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि हमारे नेता वोट की नहीं वोटर की चिंता करते हैं. 2005 में जब नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली थी उस समय 32 लाख बच्चे विद्यालय के बाहर थे. लेकिन, आज यह संख्या दो-तीन हजार पर पहुंच गयी है. गढ्डों में तब्दील बिहार की सड़क थी. आज 86 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का काम किया गया है. आप गर्व से जनता के बीच जायें और कहें कि अब मजदूरी देने का वक्त आ गया है.
3 मार्च को चलें पटना : जय कुमार
विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि देश-विदेश में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा होती है. जिसमें ललन सिंह की भूमिका अहम है. ललन सिंह मुंगेर से जीत कर जायेंगे और केंद्र सरकार में बड़ी भूमिका में दिखेंगे. इसलिए आप एनडीए के उम्मीदवारों को जीता कर दिल्ली भेजने का काम करें. क्योंकि पूरे देश की नजर बिहार पर है.
इन्होंने भी किया संबोधित
सम्मेलन को सांसद कहकशां प्रवीण, विधायक रामानंद सिंह, पूनम देवी, पन्ना लाल पटेल, डॉ मेवालाल चौधरी, एमएलसी तनवीर अख्तर, संजय सिंह, संजीव सिंह, दिलीप चौधरी, रणवीर नंदन, नीरज कुमार, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, अनंत कुमार सत्यार्थी, नीता चौधरी, रूदल राय सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेर जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने किया. मौके पर सौरभ निधि, राजेश कुशवाहा, गुड्डू राइन, रामकुमार सिंह सहित मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय के जिलाध्यक्ष, प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.
कांग्रेस व राजद के नेता जदयू में हुए शामिल
मुंगेर : पोलो मैदान में आयोजित जदयू का प्रमंडलीय राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस व राजद के कई कद्दावर नेता जदयू में शामिल हुए. राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने अपने 20 साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए. जबकि कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. आफताब आलम अपने 50 साथियों के साथ और मजदूर नेता अजय कुमार सिंह अपने 10 साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए. जिन्हें मंत्री ललन सिंह एवं शैलेश कुमार ने माला पहना कर जदयू में आने का स्वागत किया.