मुंगेर : एके 47 मामला : पटना पुलिस के जवान धर्मवीर को मिली जमानत
मुंगेर : बहुचर्चित एके 47 मामले में पटना पुलिस के जवान धर्मवीरकुमार को जमानत मिल गयी है. मुंगेर के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पुरुषोत्तम मिश्रा ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद धर्मवीर की याचिका को स्वीकृत कर लिया. विदित हो कि नवंबर 2018 में एके 47 मामले में पटना पुलिस लाइन से धर्मवीर की […]
मुंगेर : बहुचर्चित एके 47 मामले में पटना पुलिस के जवान धर्मवीरकुमार को जमानत मिल गयी है. मुंगेर के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पुरुषोत्तम मिश्रा ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद धर्मवीर की याचिका को स्वीकृत कर लिया. विदित हो कि नवंबर 2018 में एके 47 मामले में पटना पुलिस लाइन से धर्मवीर की गिरफ्तारी हुई थी और उसकी निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा से पुलिस ने जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गये एक एके 47 व 80 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया था.
एके 47 मामले में यूं तो पुलिस लगभग तीन दर्जन हथियार तस्कर, खरीदार व कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में बंद कर रखा है और अब इन आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित किये जा रहे. पिछले दिनों ही मुंगेर पुलिस ने धर्मवीर के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद धर्मवीर की ओर से न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गयी और सुनवाई के बाद उसे जमानत मिल गयी. बताया जाता है कि पुलिस ने जो आरोप पत्र समर्पित किया है उसमें कानूनी तौर पर कई लोचे हैं. एक तो हथियार को लेकर जिला दंडाधिकारी का सेशन नहीं लगा है तो दूसरा हथियार के संदर्भ में एक्सपर्ट के रिपोर्ट भी आरोप पत्र के साथ समर्पित नहीं किये गये थे. जिसका लाभ धर्मवीर को मिला.
22 नवंबर को गिरफ्तार हुआ था धर्मवीर : खगड़िया जिले के मदारपुर निवासी धर्मवीर कुमार पटना जिला पुलिस बल में कार्यरत है. उसे एके 47 के मामले में 22 नवंबर को पटना पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया गया था. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया था कि एके-47 मामले में गिरफ्तार मो. रिजवान को पुलिस ने 19 नवंबर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ किया. जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि धर्मवीर के माध्यम से मदारपुर के ही ठेकेदार भदेही यादव ने एक एके 47 खरीदा था. पुलिस ने धर्मवीर की गिरफ्तार के बाद तौफिर दियारा में नारद यादव के बथान से जमीन के अंदर एके 47 बरामद किया गया था.