17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता कर दो महादलित महिलाअों की हत्या, लड़ैयाटांड़ पहुंचे परिजन

धरहरा : नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोपालीचक में डायन बता कर एक ही परिवार की दो वृद्ध महिलाओं की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोनों महिला के शवों को पथली पहाड़ की तराई में दफना दिया गया है. इस मामले में परिजन मुंशी मांझी व सोनू मांझी ने लड़ैयाटांड़ […]

धरहरा : नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोपालीचक में डायन बता कर एक ही परिवार की दो वृद्ध महिलाओं की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोनों महिला के शवों को पथली पहाड़ की तराई में दफना दिया गया है. इस मामले में परिजन मुंशी मांझी व सोनू मांझी ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर सवैया गांव के कुछ लोगों पर हत्या एवं शव को दफनाने का आरोप लगाया है. किंतु पुलिस शव की बरामदगी नहीं कर पायी है.
चूंकि क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. इसलिए बिना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस पहाड़ी क्षेत्र में जाने से परहेज कर रही है. बताया जाता है जिन दो महिलाओं की मौत के बारे में उसके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है, उसमें मुंशी मांझी की मां 70 वर्षीय कपूर्वा देवी एवं गोपी मांझी की मां 65 वर्षीय प्रमिला देवी शामिल है. मुंशी मांझी व सोनू मांझी ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित किया है.
इन आरोपितों की गिरफ्तारी व मृत महिला के शव की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है. पीड़ित ने बताया कि दूसरे प्रदेश हैदराबाद में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. गांव के ही साधो मांझी का पुत्र कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और बीमारी के दौरान उसकी चिकित्सा भी हुई थी. चिकित्सा के 10-15 दिन बाद उसकी मौत हो गयी.
उसने बताया कि बच्चे की मौत को डायन की करतूत बता कर कपूर्वा देवी व प्रमिला देवी को घर से जबरन निकाल उनलोगों ने बर्बरता पूर्वक पीट कर मार डाला. जिसके बाद शव को पथली पहाड़ की तराई में ले जा कर दफना दिया. इस घटना में मुंशी मांझी ने सवैया गांव निवासी मनोज मांझी, साधो मांझी, धर्मेश मांझी, मुख्तार मांझी, रामविलास मांझी, जीवन मांझी, मन्नू मांझी सहित कुल आठ लोगों के विरुद्ध लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुंशी मांझी व सोनू मांझी ने थाना में कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. जिसमें घटना की तारीख 24 फरवरी बतायी जा रही है.
जहां पर शव दफनाने की बात कही जा रही है, वह नक्सल प्रभावित है. जबकि शाम में जानकारी दी गयी. शुक्रवार को वहां जाकर तहकीकात की जायेगी. जबकि गांव गोपालीचक व आरोपित के गांव सवैया गांव जाकर घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें