मुंगेर : एक ओर जहां लोग संतान प्राप्ति के लिए मंदिर-मस्जिदों में जाकर मन्नतें मांगते हैं. वहीं दूसरी ओर यदि वह संतान मृत जन्म ले ले तो लोग उसे किसी कचड़े के तरफ खुले में फेंक देते हैं, जो किसी आवारा कुत्ते का निवाला बन जाता है. ऐसी ही एक अमानवीय घटना शनिवार को सदर अस्पताल में देखने को मिली. जहां एक गर्भवती के परिजनों ने मृत नवजात के जन्म लेने पर उसे प्रसव केंद्र के ही पीछे खुले में फेंक दिया.
जिसके बाद आवारा कुत्तों ने उसे मृत नवजात के बोटियों को नोच-नोच कर खाने लगा. काफी देर तक लोग तमाशबीन बने रहे, किंतु जब प्रभात खबर के टीम की इस घटना पर नजर पड़ा तो पहले कुत्तों को वहां से भगाया तथा उसके बाद अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उस नवजात के नोचे हुए शव को दफनाया गया.
परिजनों ने ही फेंका नवजात का शव
तुलसीपुर घोरघट निवासी अमरजीत शर्मा की पत्नी मौसम कुमारी को उसके परिजनों ने प्रसव के लिए शुक्रवार की रात सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में भरती कराया. मौसम ने शनिवार की सुबह 5 बजे एक मृत नवजात को जन्म दिया. मृत नवजात के जन्म लेने की खबर सुनते ही परिजनों में मायूसी छा गयी. प्रसव केंद्र की एएनएम द्वारा मृत बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया, ताकि वह अपने धर्म के अनुसार नवजात को दफन कर सके. किंतु परिजनों ने मानवता को शर्मसार कर उस नवजात के शव को प्रसव केंद भवन के ठीक पीछे ही फेंक दिया.
नवजात के शव को नोचते रहा कुत्ता, तामशबीन बने रहे लोग
मृत नवजात को फेंके जाने के कुछ ही देर बाद कुछ आवारा कुत्ते वहां पहुंच गया और उस शव को प्रसव केंद्र तथा एमटीपी सेंटर के बीच खाली जगह पर ले आया और उसकी बोटियों को नोचना शुरू कर दिया. इस अमानवीय दृश्य को वहां पर खड़ी ममता, आशा तथा अन्य लोग तमाशबीन बन देखते रहे. कोई उसकी फोटो खींच रहा था तो कोई उस शर्मनाक दृश्य का वीडियो बना रहा था. किसी ने कुत्ते को वहां से भगाने तक की जहमत नहीं उठायी. इसी दौरान प्रभात खबर की टीम मौके पर पहुंची. जिसके द्वारा पहले कुत्ते को वहां से भगाया गया. कुत्ते उस नवजात के छिन्न-भिन्न शव को छोड़ वहां से भागा.
छिन्न-भिन्न शव को देख आवाक रह गये सीएस
घटना की सूचना जब सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र प्रसाद रजक को दी गयी तो वे तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार कुछ ही झण में प्रसव केंद्र के पास पहुंच गये. उन्होंने उस नवजात के छिन्न-भिन्न शव को देख आवाक रह गये. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी प्रसव केंद्र की इचार्ज रंजना कुमारी से ली. जिसके बाद उन्होंने बताया कि मौसमी कुमारी के परिजनों जान-बूझ कर नवजात के शव को अस्पताल के आस-पास ही फेंक कर चले गये. उन्होंने प्रसव केंद्र की ममता तथा फोर्थ ग्रेड स्टाफ को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह के मामले में परिजनों पर कड़ी निगाह रखें.