आज व कल हो सकती है हल्की बारिश , लुढ़क सकता है पारा

मुंगेर : मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. रविवार को दोपहर के पहले तक तो मौसम पूरी तरह से साफ था और आसमान में धूप खिली थी, पर दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. इसके बाद तापमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 12:51 AM
मुंगेर : मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. रविवार को दोपहर के पहले तक तो मौसम पूरी तरह से साफ था और आसमान में धूप खिली थी, पर दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट भी हो गयी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों में जहां न्यूनतम पारा लुढ़कने की संभावना है. वहीं हवा के गति में भी बढ़ोतरी की आशंका जतायी गयी है.
मौसम बदलते ही दो डिग्री नीचे लुढ़का तापमान: मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है. रविवार को दिन के दो बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी और बूंदा-बांदी भी होने लगी. इसके बाद तापमान अचानक लुढ़क गया.
वैसे तो शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पर रविवार को मौसम बदलते ही दिन का अधिकतम तापमान जहां 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके कारण लोग दिन में ही हल्की ठंड महसूस करने लगे.
मंगलवार से हवा की गति में भी बढ़ोतरी की संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने कहा कि मौसम विभाग से मिले संकेत के अनुसार चार व पांच मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं मंगलवार से हवा की गति में भी बढ़ोतरी की संभावना है. इससे ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
खास कर किसानों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि बारिश के बाद यदि तेज हवाएं चलती है तो गेहूं की फसल गिरने से नुकसान हो सकता है. दलहनी फसल जो खलिहान तक पहुंच चुका है. उसमें भी क्षति हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version