Advertisement
मुंगेर से बोकारो व रांची के लिए शीघ्र प्रारंभ होगी बस सेवा
मुंगेर : राज्य पथ परिवहन निगम मुंगेर वासियों के लिए होली विशेष सौगात लेकर आयी है. निगम मुख्यालय से मुंगेर को चार नयी लग्जरी बस भेजी जा रही है. जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बस आते ही उसे बोकारो और रांची के लिए चलाया जायेगा. इसके परिचालन से न सिर्फ मुंगेर के लोगों […]
मुंगेर : राज्य पथ परिवहन निगम मुंगेर वासियों के लिए होली विशेष सौगात लेकर आयी है. निगम मुख्यालय से मुंगेर को चार नयी लग्जरी बस भेजी जा रही है. जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बस आते ही उसे बोकारो और रांची के लिए चलाया जायेगा. इसके परिचालन से न सिर्फ मुंगेर के लोगों को आसानी होगी.
बल्कि निगम को भी अच्छी-खासी राजस्व की प्राप्ति होगी. सबकुछ ठीक रहा तो मार्च के दूसरे सप्ताह में मुंगेर बस स्टैंड से अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू हो जायेगी.
वर्तमान में मुंगेर बस स्टैंड से पटना, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, तारापुर, हवेली खड़गपुर, गौरवडीह, घटवारी के बीच बसों का परिचालन हो रहा है. जबकि पूर्व में बस डिपो से बिहार-झारखंड के लिए लंबी दूरी की बस सेवा चलती थी. लेकिन बदहाली के कारण लंबी दूरी की बस सेवा बंद हो गयी.
जबकि विभिन्न मार्गों में भी वाहनों का परिचालन ठप हो गया. सरकार ने पीपी मोड पर वाहनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया और राज्य पथ परिवहन निगम तेज गति से काम करने लगा. जिस स्टैंड में वीरानी थी वहां यात्री दिखने लगे. मुंगेर डिपो से खासे राजस्व की उगाही होने लगी. पूर्व में जहां 25 से 26 रुपया प्रति किलोमीटर आमदनी होती थी. वर्तमान में वह आमदनी 37 रुपये प्रति किलोमीटर हो गयी है.
अब मुंगेर डिपो को मुख्यालय ने लग्जरी कोच देने का निर्णय लिया है. मुंगेर के लिए चार लग्जरी बस की खरीद भी हो चुकी है. जिसका परिचालन मुंगेर से झारखंड की राजधानी रांची के साथ बोकारो के लिए होगी. चार बसों में दो बस बोकारो के लिए और दो बस रांची के लिए है. एक इधर से जायेगी, तो दूसरी उधर से मुंगेर के लिए लौटेगी.
कहते हैं प्रतिष्ठान अधीक्षक
प्रतिष्ठान अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय से चार लग्जरी बस मिलने की स्वीकृति हो गयी है. मार्च के दूसरे सप्ताह में बस मिल जायेगी. जिसका परिचालन बोकारो और रांची के लिए कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement