Advertisement
एटीएम में लगी आग मची अफरा-तफरी
मुंगेर : शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चंदनबाग मोहल्ले में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां के एक एटीएम में अचानक आग लग गयी. हालांकि स्थानीय लोगों के सूझ-बूझ तथा तत्परता के कारण थोड़े ही समय में आग पर काबू पा लिया गया. इससे कैश मशीन आग के चपेट में […]
मुंगेर : शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चंदनबाग मोहल्ले में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां के एक एटीएम में अचानक आग लग गयी. हालांकि स्थानीय लोगों के सूझ-बूझ तथा तत्परता के कारण थोड़े ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.
इससे कैश मशीन आग के चपेट में आने से बच पाया. बताया जाता है कि चंदनबाग स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गयी और एटीएम के केबिन से धुआं का गुबार निकलने लगा. जिसे देख आस-परोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ जानकार लोग केबिन के भीतर पहुंचे तथा देखा कि यह आग बिजली के शॉक-सर्किट से लगी है.
इसके बाद सबसे पहले बिजली के तार को काट कर हटाया गया. उसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से ही आग को भी बुझाया गया. एटीएम में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड गणेश राम ने बताया कि यहां का यूपीएस 10 दिनों से गर्म हो रहा था. इसकी सूचना उन्होंने शाखा प्रबंधक को दी थी. पर उस पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण इस तरह की घटना घटी. इस घटना में एमटीम के केबिन में रखा हुआ यूपीएस और चार्जर जल कर बर्बाद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement