फाल्गुन माह में ही गर्मी तोड़ने लगा रिकार्ड, पारा @35 डिग्री

मुंगेर : मौसम चक्र के अनुसार प्रतिवर्ष जोड़े व गर्मी का मौसम तय समय आता-जाता है, पर इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है़ पिछले सप्ताह तक लोग ठंड महसूस कर रहे थे, पर एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके कारण फाल्गुन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 7:28 AM

मुंगेर : मौसम चक्र के अनुसार प्रतिवर्ष जोड़े व गर्मी का मौसम तय समय आता-जाता है, पर इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है़ पिछले सप्ताह तक लोग ठंड महसूस कर रहे थे, पर एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

इसके कारण फाल्गुन के महीने में ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है़ अचानक गर्मी में हुई बढ़ोतरी के कारण लोग दिन तो दिन अब रात में भी पंखा चलाने लगे हैं.
एक सप्ताह के भीतर सात डिग्री बढ़ा तापमान: एक सप्ताह से गर्मी में अचानक बढ़ोतरी होने लगी है़ छह मार्च को जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान में इस दौरान महज एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो पायी है. इसके कारण दिन में आमतौर पर धूप काफी तीखी लगने लगी है.
वहीं रात के समय अभी भी बहुत अधिक लापरवाह होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रात में फिलहाल एक कंबल की जरूरत तो पड़ ही जाती है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक कुछ इसी तरह के मौसम रहने की संभावना जतायी गयी है.
चालू हो गया पंखे का बिल: मालूम हो कि पिछले साल 6-12 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 24-27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस तक रहा था, जबकि इस बार पिछले एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 28-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है तथा न्यूनतम तापमान फिलहाल पिछले साल के जैसा ही है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल गर्मी अधिक प्रचंड होने वाली है़
सामान्यत: लोग चैत के महीने से अपने घरों व दफ्तरों में पंखे चलाना आरंभ करते हैं, पर पिछले दो दिनों से बढ़ती गर्मी के कारण लोग दिन तो दिन रात में भी चैन की नींद सोने के लिए पंखा चलाने लगे हैं. इसके कारण अब पंखे का बिल भी चालू हो गया है. तापमान के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो इस बार वैशाख व जेठ में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है़

Next Article

Exit mobile version