आर्सेनिकोसिस कार्यक्रम के तहत प्रभावित मरीजों की होगी विशेष स्वास्थ्य जांच

मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला सर्विलांस इकाई द्वारा आईडीएसपी (कार्यालय एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) के तत्वावधान में आगामी 18 मार्च को एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आईडीएसपी मुंगेर के जिला महामारी रोग विशेषज्ञ प्रेम रंजन दूबे ने दी. उन्होंने बताया कि आर्सेनिकोसिस कार्यक्रम के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 7:06 AM

मुंगेर : जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला सर्विलांस इकाई द्वारा आईडीएसपी (कार्यालय एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) के तत्वावधान में आगामी 18 मार्च को एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आईडीएसपी मुंगेर के जिला महामारी रोग विशेषज्ञ प्रेम रंजन दूबे ने दी.

उन्होंने बताया कि आर्सेनिकोसिस कार्यक्रम के तहत आर्सेनिकोसिस से प्रभावित मरीज या शारीरिक त्वचा संबंधी रोग से ग्रसित लोगों के लिए 18 मार्च को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जायेगा.
बताया गया कि इस विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए कुल 16 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सदर प्रखंड के मय, दीवानी टोला तथा मनियारचक गांव के कुल 209 आर्सेनिकोसिस प्रभावित लोगों को सूचीबद्ध किया गया है. इस शिविर में प्रभावित लोगों के जांच के लिए जिला स्तरीय टीम के अलावे कोलकाता के लैब टैक्निशियन की टीम मौजूद रहेंगे.
जांच के दौरान प्रभावित लोगों का यूरिन जांच किया जायेगा तथा जिसका जांच रिपोर्ट पॉजेटिव पाया जायेगा, वैसे मरीज के हाथ व पैर के अंगुलियों का नाखून और बाल का सैम्पल इकट्ठा कर उसे जांच के लिए महावीर कैंसर संस्थान पटना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version