16 और 17 मार्च को हो सकती है हल्की बारिश
मुंगेर : लगातार एक सप्ताह तक तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को अचानक मौमस का मिजाज बदल गया और तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल और परसों हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी […]
मुंगेर : लगातार एक सप्ताह तक तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को अचानक मौमस का मिजाज बदल गया और तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल और परसों हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है.
हालांकि अगले पांच दिनों के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है.गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहने के कारण मौसम में बदलाव हो गया. पिछले एक सप्ताह से जिस कदर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, उसमें थोड़ी कमी भी दर्ज की गयी.
पिछले 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक ही दर्ज किया गया.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 तथा 17 मार्च को जहां लगभग 3-4 एमएम बारिश होने की संभावना है, वहीं तापमान में भी एक से दो डिग्री तक कमी आ सकती है. हालांकि अगले पांच दिनों के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है. जिसके कारण गर्मी से आम जनों की परेशानी बढ़ सकती है.