मुंगेर जिला प्रशासन को करनी पड़ रही दो चरणों के चुनाव की तैयारी

मुंगेर : मुंगेर जिला दो लोकसभा क्षेत्रों में विभक्त है. जिसके कारण जिला प्रशासन को दो चरणों के चुनाव की तैयारी करनी पड़ रही. पहले चरण में जहां जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुंगेर जिले का एक विधानसभा तारापुर में चुनाव 11 अप्रैल को होगा. वहीं चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर संसदीय क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 1:05 AM

मुंगेर : मुंगेर जिला दो लोकसभा क्षेत्रों में विभक्त है. जिसके कारण जिला प्रशासन को दो चरणों के चुनाव की तैयारी करनी पड़ रही.

पहले चरण में जहां जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुंगेर जिले का एक विधानसभा तारापुर में चुनाव 11 अप्रैल को होगा. वहीं चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर संसदीय क्षेत्र का चुनाव होना है. जिसमें जिले के दो विधानसभा मुंगेर व जमालपुर में चुनाव 29 अप्रैल को होगा.
पहले चरण के चुनाव का संचालन यूं तो जमुई से हो रहा. किंतु मुंगेर जिला क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना मुंगेर जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा.
पहले चरण में पांच प्रखंड क्षेत्रों में होगा मतदान : भारत निर्वाचन आयोग ने जमुई संसदीय क्षेत्र का चुनाव पहले चरण में निर्धारित किया है. जिसके चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जायेगी. जमुई लोकसभा का एक विधानसभा तारापुर मुंगेर जिला अंतर्गत है.
पांच प्रखंडों तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, टेटियाबंबर एवं हवेली खड़गपुर में फैले तारापुर विधानसभा का क्षेत्र जंगल व पहाड़ से घिरा हुआ है और खड़गपुर का इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी रहा है. जहां प्रशासन को पूरी सूझ-बूझ व चौकसी के बीच मतदान कराना होगा.
चूंकि गत लोकसभा चुनाव के दौरान खड़गपुर क्षेत्र में ही माओवादियों ने मतदान के दिन विस्फोट कर दो सीआरपीएफ जवानों की हत्या कर दी थी. इसलिए जिला प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है.
तारापुर के 3,06,342 मतदाता डालेंगे वोट: जमुई लोकसभा क्षेत्र में तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लोग निर्णायक भूमिका अदा करेंगे. इस क्षेत्र के 3,06,342 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,64,965 पुरुष तथा 1,41,368 महिला मतदाता भी शामिल हैं. इनमें विभिन्न प्रकार के 2486 नि:शक्त मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभायेंगे.
तीन अनुमंडलों में विभक्त मुंगेर जिले के दो अनुमंडल का बड़ा इलाका तारापुर विधानसभा में ही है. संग्रामपुर, असरगंज, तारापुर व टेटियाबंबर प्रखंड के सभी पंचायत व गांव इसमें शामिल हैं. जबकि खड़गपुर अनुमंडल के शहरी क्षेत्र सहित आधी आबादी जमुई लोकसभा अंतर्गत ही है.
चूंकि यहां पहले चरण में मतदान को लेकर मतदान होनी है. इसलिए राजनीतिक स्तर पर भाग-दौड़ तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि होली के तत्काल बाद इस क्षेत्र में नेताओं का हवाई दौरा भी प्रारंभ हो जायेगा. क्योंकि यहां 11 अप्रैल को ही मतदान की तिथि निर्धारित है.
चौथे चरण में होगा मुंगेर लोकसभा का चुनाव
मुंगेर. मुंगेर संसदीय क्षेत्र का चुनाव चौथे चरण में 29 अप्रैल को होना है. यूं तो इसके चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों को काफी लंबा वक्त मिला है. जिसका प्रत्याशी व उनके समर्थक भरपूर उपयोग करेंगे.
मुंगेर संसदीय क्षेत्र का मुख्यालय मुंगेर होने के कारण यहां की राजनीतिक गरमाहट चुनाव घोषणा के साथ ही महसूस होने लगी है और राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर व्यापक स्तर से तैयारी की जा रही.
भौगोलिक दृष्टिकोण से बड़ा ही विचित्र यह क्षेत्र है जो पटना, लखीसराय व मुंगेर जिले में विभक्त है. तीनों जिलों के दो-दो विधानसभा क्षेत्र इसके अंतर्गत हैं. मुंगेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18,70,993 मतदाता हैं. जिसमें 10,03,415 पुरुष एवं 8,67,526 महिला मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version