अवैध लॉटरी कारोबार का गढ़ बन चुका है मुंगेर रोजाना 25 लाख से अधिक का हो रहा कारोबार

मुंगेर : मुंगेर प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार का गढ़ बन चुका है. जिसमें फंस कर गरीब व मजदूर वर्ग के लोग लुट रहे हैं. जबकि कारोबारी मालामाल हो रहे. जिले में प्रतिदिन 25 लाख से अधिक के लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है. मुंगेर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर में 11 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 7:17 AM

मुंगेर : मुंगेर प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार का गढ़ बन चुका है. जिसमें फंस कर गरीब व मजदूर वर्ग के लोग लुट रहे हैं. जबकि कारोबारी मालामाल हो रहे. जिले में प्रतिदिन 25 लाख से अधिक के लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है.

मुंगेर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर में 11 लाख 55 हजार मूल्य के लॉटरी टिकट के साथ छह कोरोबारियों को गिरफ्तार किया है. जो मुंगेर में प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार को प्रमाणित करने के लिए काफी है.
मुंगेर मुख्यालय के अलावा हवेली खड़गपुर व जमालपुर में भी प्रतिबंधित लॉटरी का खेल बड़े पैमाने पर होता है. मुंगेर में लॉटरी के टिकट का बिक्री जहां अस्थायी तौर पर पान की गुमटी, छोटे-मोटे कटरे के दुकान एवं चलते-फिरते किया जाता है.
वहीं कारोबारी कमीशन पर वेंडर को बहाल कर रखा है. जो साइकिल में झोला टांग कर अपने ग्राहकों को लॉटरी का टिकट मुहैया कराता है.
साथ ही शाम में लॉटरी का रिजल्ट भी उनके पास लेकर जाता है. उसे बताया जाता कि आज कितने नंबर के लॉटरी खरीदने वालों को ड्रा फंसा है. ताकि लोग उनके झांसे में आसानी से आ सके. इस कनेक्शन को मुंगेर पुलिस तोड़ नहीं पा रही है.
पिछले वर्ष पुलिस ने 65 लाख से अधिक नगद रुपये और 50 लाख से अधिक का लॉटरी बरामद किया था. इस वर्ष लॉटरी कारोबार के खिलाफ कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर में की गयी कार्रवाई बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
कहते है पुलिस अधीक्षक: पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को बड़ी उपलब्धि भी हाथ लगी है. थानेदारों को निर्देश दिया गया कि लॉटरी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रखे.

Next Article

Exit mobile version