छेड़खानी के मामले में आरोपियों ने मांगी माफी
धरहरा : मताडीह पंचायत में युवती से छेड़खानी व उसके भाई के साथ मारपीट के मामले में सभी आरोपियों ने पीड़िता व उसके भाई से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. साथ ही जीवन में ऐसी गलती न दोहराने का वादा भी किया है. आरोपियों ने पीड़ित व ग्रामीण बुद्धिजीवियों के समक्ष लिखित आवेदन में स्वीकार […]
धरहरा : मताडीह पंचायत में युवती से छेड़खानी व उसके भाई के साथ मारपीट के मामले में सभी आरोपियों ने पीड़िता व उसके भाई से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. साथ ही जीवन में ऐसी गलती न दोहराने का वादा भी किया है.
आरोपियों ने पीड़ित व ग्रामीण बुद्धिजीवियों के समक्ष लिखित आवेदन में स्वीकार किया की यदि उन्होंने छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार की घटना की पुनरावृत्ति की तो बीस हजार जुर्माने की राशि बिहार सरकार को देंगे तथा कठोर कानूनी कार्रवाई भी स्वीकार करेंगे.
चूंकि यह पहली गलती थी इसलिए पीड़ित व ग्रामीणों ने मामले को आपसी समझौते से समाप्त कर देना बेहतर समझा. धरहरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. चूंकि मामले का दोनों पक्षों ने आपसी संवाद से निबटारा कर लिया है व इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी है. इसलिए इस मामले को यहीं समाप्त समझा जाएगा.