बिजली पोल पर लगे दो कंपनियों के होर्डिंग जब्त, प्राथमिकी दर्ज

तारापुर : आदर्श आचार संहिता के तहत तारापुर सीओ अजय कुमार सरकार ने बिजली पोल पर लगे दो कंपनियों के बैनर को जब्त किया. साथ ही तारापुर थाना में सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सीओ के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 51/19 एवं 52/19 दर्ज किया गया है. जिसमें बैनर लगाने वाले कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:16 AM

तारापुर : आदर्श आचार संहिता के तहत तारापुर सीओ अजय कुमार सरकार ने बिजली पोल पर लगे दो कंपनियों के बैनर को जब्त किया. साथ ही तारापुर थाना में सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सीओ के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 51/19 एवं 52/19 दर्ज किया गया है. जिसमें बैनर लगाने वाले कंपनी के एजेंट को नामजद किया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने की.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुंगेर के निर्देश पर सीओ एवं इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार जमादार उड़न दस्ता टीम में शामिल हैं.
दोनों विधानसभा तारापुर एवं असरगंज प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण संध्या किया. भ्रमण के दौरान तारापुर-देवघर मुख्य मार्ग के धौनी गांव के समीप सड़क के किनारे सरकारी बिजली खंभा पर अवैधानिक तरीके से सलूजा गोल्ड टीएमटी का होर्डिंग लगा मिला. जिसे वीडियोग्राफी कराने के बाद जब्त कर लिया गया.
क्योंकि यह सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन है. इस स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ किया गया तो पता चला कि कंपनी के डीलर विक्रम कुमार सिंह द्वारा लगाया गया है. जिसको प्राथमिकी में नामजद किया गया. दूसरा प्राथमिकी मोंगिया स्टील कंपनी के एजेंट सोनडीहा निवासी निर्भय सिंह के विरुद्ध कराया गया.
मध्य विद्यालय रामपुर में चुनावी पाठशाला
जमालपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर सोमवार को मध्य विद्यालय रामपुर में चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में ही जमालपुर निर्वाचन क्षेत्र का बूथ संख्या 153 से 155 स्थित है.
बड़ी संख्या में वहां पहुंचे महिला व पुरुष मतदाताओं को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृत्युंजय राम और चुनाव पाठशाला के प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी अशोक दास ने मतदान के दिन सबसे पहले अपना वोट डालने की शपथ दिलायी. मौके पर अन्नपूर्णा देवी, श्यामसुंदर रजक, शशि भूषण मंडल, शिव चरण मंडल, इंदु कुमारी, शिव नंदिनी, निभा, मनोज, चंद्रशेखर मंडल, चिंता देवी, चंपा देवी और प्रतिमा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी.
कैंडिल मार्च कर किया मतदाताओं को जागरूक
हवेली खड़गपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. सोमवार को नगर के राजेंद्र श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय से कैंडिल मार्च निकाली गई.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कंचनलता के संयोजन में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक, साधनसेवी, संकुल समन्वयक, शिक्षक और टोला सेवकों ने कैंडिल मार्च में भाग लिया. कैंडिल मार्च आरएसके उच्च विद्यालय से निकलकर नंदलाल बसु चौक, कठरा मार्केट, एकता पार्क, मुख्य बाजार के रास्ते अांबेडकर चौक और अन्य चौराहे से गुजरते हुए लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी निभाने की अपील की. मौके पर केआरपी केएस सुमन, मो. इसराफिल अली, अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक व टोला सेवक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version