मुंगेर विधिज्ञ संघ का चुनाव आज, तैयारी पूरी
मुंगेर : विधिज्ञ संघ मुंगेर का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधिज्ञ संघ परिसर में ही मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां अधिवक्ता सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी […]
मुंगेर : विधिज्ञ संघ मुंगेर का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधिज्ञ संघ परिसर में ही मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां अधिवक्ता सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. विदित हो कि चार वर्षों के बाद विधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक चुनाव हो रहा है.
विधिज्ञ संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें अरुणदेव सहाय, उपेंद्र प्रसाद यादव, भागवत प्रसाद महतो, यदुनंदन झा एवं विजय कुमार मेहता शामिल है. जबकि महासचिव पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में है.
जिसमें अमित कुमार सिन्हा, अंजन कुमार सिंह, कृष्णनंदन सिंह, कृष्ण मोहन केशरी सिंह, निरंजन मंडल, राजकुमार राम एवं लालबहादुर सिंह शामिल है.
इसके साथ ही उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए कुल 9 उम्मीदवार उमाशंकर मिश्रा, गौरी कुमारी, चंद्रभानु साहु, जीतेंद्र कुमार पटेल, निशिकांत यादव, राजीव कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद तांती, प्रवीण कुमार चौरसिया एवं विनय कुमार सिंह मैदान में है. विधिज्ञ संघ के संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए 10, सहायक सचिव के तीन पद के लिए 11, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 4 तथा कार्यकारिणी के सात सीट के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में है.