मुंगेर : एके-47 बरामदगी का मामला, आठ लोगों पर आरोप पत्र दाखिल

मुंगेर : एके-47 बरामदगी मामले में मुंगेर पुलिस ने फिर से न्यायालय में आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है. पुलिस ने यह आरोप पत्र मुफस्सिल थाना कांड संख्या 357/18 में दर्ज किया है. इसमें एक दर्जन से अधिक नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि कइयों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. जिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 6:51 AM
मुंगेर : एके-47 बरामदगी मामले में मुंगेर पुलिस ने फिर से न्यायालय में आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है. पुलिस ने यह आरोप पत्र मुफस्सिल थाना कांड संख्या 357/18 में दर्ज किया है. इसमें एक दर्जन से अधिक नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि कइयों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है.
जिन आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया गया है. उनमें कई अप्राथमिक अभियुक्त है जो जेल में बंद हैं. आरोप पत्र समर्पित करने की पुष्टि एएसपी हरिशंकर कुमार ने की. मुंगेर पुलिस ने बरदह निवासी मो मंजर आलम के घर में भारी मात्रा में एके-47 हथियार का पार्ट्स कुएं से बरामद किये गये थे.
न्यायालय में आठ अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है, जिसमें मुबारकचक के मो. मोनाजिर हसन उर्फ लक्की, गया के राजीव रंजन उर्फ मास्टर, उत्तर प्रदेश के आकाश कुमार, गया के राजीव कुमार सिंह उर्फ चुन्नु सिंह, मुजफ्फरगंज के मुखिया कुंदन मंडल, गया के दीपू कुमार, बरदह के मो मंजर आलम उर्फ मंजी एवं अमना खातून शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version