बिहार : मंत्री ललन सिंह के बैंक एकाउंट में है 1.6 करोड़, नकद मात्र 3 लाख

मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बैंक एकाउंट में 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार रुपया है. जबकि, 3 लाख 22 हजार 756 रुपये उनके पास नगद है. अगर उनका और उनकी पत्नी की संपत्ति और बैंक एकाउंट में जमा रुपया को जोड़ दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 10:33 PM

मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बैंक एकाउंट में 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार रुपया है. जबकि, 3 लाख 22 हजार 756 रुपये उनके पास नगद है. अगर उनका और उनकी पत्नी की संपत्ति और बैंक एकाउंट में जमा रुपया को जोड़ दिया जाये तो एक अरब से अधिक के मालिक हैं.

ललन सिंह हथियार के शौकिन है. उनके पास एनपी बोर पिस्टल, एक एनपी बोर रायफल भी है. ललन सिंह के पास 4 लाख 80 हजार के जेबरात है. जबकि, उनकी पत्नी रेणू देवी के पास 16 लाख 50 हजार के जेबरात हैं. ललनसिंह के पास 7.30 के हुंडई कार है. ललन सिंह की पत्नी के बैंक एकाउंट में 8 लाख 5 हजार 921 रुपया है.

मंत्री ललन सिंह के पास नालंदा, पटना, ग्रीन पार्क न्यू दिल्ली, रांची में अपना मकान है. जिसका बाजार मूल्य 6 करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपया है. ललन सिंह ने विभिन्न बैंकों से 62 लाख एवं पत्नी ने 13 लाख रुपया ऋण ले रखा है. उनके पास 78 लाख 25 हजार का कृषि योग्य भूमि है. ललन सिंह पर मात्र लखीसराय के रामगढ़ थाना में एक मुकदमा है. जो लखीसराय न्यायालय में लंबित है.

ये भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव : नामांकन को लेकर जुटे थे समर्थक, तभी गिरा मधुमक्खी का छत्ता और फिर…

Next Article

Exit mobile version