बिहार : मंत्री ललन सिंह के बैंक एकाउंट में है 1.6 करोड़, नकद मात्र 3 लाख
मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बैंक एकाउंट में 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार रुपया है. जबकि, 3 लाख 22 हजार 756 रुपये उनके पास नगद है. अगर उनका और उनकी पत्नी की संपत्ति और बैंक एकाउंट में जमा रुपया को जोड़ दिया […]
मुंगेर: बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बैंक एकाउंट में 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार रुपया है. जबकि, 3 लाख 22 हजार 756 रुपये उनके पास नगद है. अगर उनका और उनकी पत्नी की संपत्ति और बैंक एकाउंट में जमा रुपया को जोड़ दिया जाये तो एक अरब से अधिक के मालिक हैं.
मंत्री ललन सिंह के पास नालंदा, पटना, ग्रीन पार्क न्यू दिल्ली, रांची में अपना मकान है. जिसका बाजार मूल्य 6 करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपया है. ललन सिंह ने विभिन्न बैंकों से 62 लाख एवं पत्नी ने 13 लाख रुपया ऋण ले रखा है. उनके पास 78 लाख 25 हजार का कृषि योग्य भूमि है. ललन सिंह पर मात्र लखीसराय के रामगढ़ थाना में एक मुकदमा है. जो लखीसराय न्यायालय में लंबित है.
ये भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव : नामांकन को लेकर जुटे थे समर्थक, तभी गिरा मधुमक्खी का छत्ता और फिर…