जुबली वेल चौक पर घंटों बनी रही जाम की स्थिति

जमालपुर : पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही प्रशासन चुस्त-दुरुस्त हो गया हो, परंतु मंगलवार को रेल नगरी जमालपुर की हृदय स्थली कहे जाने वाले जुबली वेल चौक पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिसके कारण राहगीर परेशान रहे. वास्तव में इस चौक के निकट रेलवे का एक चोर दरवाजा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 3:57 AM

जमालपुर : पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही प्रशासन चुस्त-दुरुस्त हो गया हो, परंतु मंगलवार को रेल नगरी जमालपुर की हृदय स्थली कहे जाने वाले जुबली वेल चौक पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिसके कारण राहगीर परेशान रहे. वास्तव में इस चौक के निकट रेलवे का एक चोर दरवाजा है.

जहां से होकर प्रतिदिन हजारों रेल यात्रियों की आवाजाही होती है. जिसको लेकर ना तो रेल प्रशासन सतर्क है और ना ही पुलिस प्रशासन. वास्तव में जमालपुर स्टेशन पर किसी ट्रेन के पहुंचने की सूचना के साथ ही दर्जनों ऑटो एवं ई रिक्शा चालक वहां अपने वाहन को रेल यात्रियों के लिए अनावश्यक रूप से लगा देते हैं.
ऐसा चलन कई वर्षों से जारी है और अब तक किसी भी स्तर से इसका कोई स्थायी हल नहीं निकाला जा सका है. जबकि सच्चाई यह है कि इस मार्ग से ही प्रतिदिन विभिन्न सरकारी अधिकारियों की आवाजाही होती है. परंतु विशिष्ट अधिकारियों के आने-जाने के समय रास्ते को खाली करा दिया जाता है, किंतु बाद में सब कुछ पूर्ववत हो जाता है.
जिसके कारण इस महत्वपूर्ण चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है. मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, जब पुराने पेट्रोल पंप से लेकर स्टेशन रोड तक दर्जनों वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे. उल्लेखनीय है कि चुनावी माहौल में यहां जुबली बेल चौक पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी थी.

Next Article

Exit mobile version