मुंगेर पुलिस ने जारी की 211 अपराधियों की सूची, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
मुंगेर : लोकसभा चुनाव आते ही मुंगेर पुलिस को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी याद आने लगी है. क्योंकि इनके बाहर रहने से चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है. चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नया तरीका अख्तियार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने […]
मुंगेर : लोकसभा चुनाव आते ही मुंगेर पुलिस को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी याद आने लगी है. क्योंकि इनके बाहर रहने से चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है. चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नया तरीका अख्तियार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. सूचना दो, अपराधी पकड़ाओ और 10 हजार रुपये का इनाम पाओ.
मुंगेर में फरार अपराधियों की सूची काफी लंबी है. सूची में 211 अपराधियों का नाम दिया गया है. जिले के फरार वारंटी जो कई कांडों में वांछित है और फरार रह कर गंभीर कांडों को अंजाम दे रहा है. एसपी से प्राप्त अनुशंसा पर डीआइजी मनु महाराज ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने का एलान किया है.
जो कोई व्यक्ति अथवा पुलिसकर्मी इन अपराधियों के विरुद्ध सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 10 हजार रुपये इनाम की राशि दी जायेगी. सबसे अधिक फरार अपराधियों की संख्या असरगंज, बरियारपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में है. असरगंज में 30, बरियारपुर में 29 व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इनकी संख्या 27 है. फरार अपराधियों में कुछ महिला भी शामिल है.