मुंगेर से चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल
मुंगेर : लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्क्रूटनी का काम संपन्न हुआ. जिसमें 2 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. किसी प्रत्याशी ने कॉलम सही तरीके से नहीं भरा था तो किसी ने प्रस्तावक उपलब्ध नहीं कराए थे. जिसके कारण नामांकन रद्द किया गया. चुनाव मैदान में अब 19 […]
मुंगेर : लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्क्रूटनी का काम संपन्न हुआ. जिसमें 2 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. किसी प्रत्याशी ने कॉलम सही तरीके से नहीं भरा था तो किसी ने प्रस्तावक उपलब्ध नहीं कराए थे. जिसके कारण नामांकन रद्द किया गया. चुनाव मैदान में अब 19 प्रत्याशी रह गये है. स्क्रूटनी में आब्जर्वर के अलावे जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा मुख्य रूप से मौजूद थे.
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द
स्क्रूटनी के दौरान दो अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र को रद्द किया गया है. जिन अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया गया है उसमें निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार एवं आपकी अपनी अधिकार पार्टी की अंजली कुमारी शामिल है.
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि भारत नर्वाचन आयोग के गाइड लाइन पर नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है. अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक रखने थे. लेकिन इन अभ्यर्थियों ने आयोग के गाइड लाइन का पालन नहीं किया. अधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है.
ये प्रत्याशी रह गए हैं मैदान में
दो प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 19 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गया है. अब मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ राजेश कुमार रत्नाकर, महेश राम, दीना साह, प्रणव कुमार, शिवसेना से संजय केशरी, कांग्रेस से नीलम देवी, जदयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के रौशन कुमार, जागो हिंदुस्तान राष्ट्रीय पार्टी के पंचानंद सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के कुमार नवनीत हिमांशु, भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से सोने लाल कोड़ा, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया से विकास कुमार आर्या, जन अधिकार पार्टी से कृष्ण मुरारी कुमार, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी से सूर्योदय पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा से अजीत कुमार, राष्ट्रीय हिंद सेना से अरविंद कुमार शर्मा, भारत की क्रांतिकारी समाजवादी लेनिन से उचित कुमार शामिल है.