… और मताधिकार से वंचित रह गयी वृद्ध महिला
मुंगेर : एक ओर जहां पिछले कई महीने से नये तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम चल रहा था. वहीं दूसरी ओर जो मतदाता पूर्व के सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे थे, उसका नाम ही मतदाता सूची से गायब कर दिया गया. ऐसा ही […]
मुंगेर : एक ओर जहां पिछले कई महीने से नये तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम चल रहा था. वहीं दूसरी ओर जो मतदाता पूर्व के सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे थे, उसका नाम ही मतदाता सूची से गायब कर दिया गया. ऐसा ही एक मामला मध्य विद्यालय रमनकाबाद के मतदान केंद्र संख्या 217 पर देखने को मिला. जहां रमनकाबाद तूरी टोला निवासी जगदेव मांझी की 60 वर्षीय पत्नी सिया देवी को मतदान कर्मियों ने वोट नहीं डालने दिया.
मतदान कर्मियों ने उसे बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, जिसके कारण वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकती है. जिसके बाद सिया देवी को काफी मायूस होकर मतदान केंद्र से वापस लौट जाना पड़ा. सिया देवी ने बताया कि उसी के गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 की सेविका सोनी कुमारी बीएलओ है. किंतु सारा काम उसका पति करता है. उन्होंने जानबूझ कर मतदाता सूची से उसका नाम हटावा दिया. जिसके कारण वह इस बार अपने मताधिकार से वंचित रह गयी.