देश में सर्वांगीण विकास के लिए मतदान जरूरी

मुंगेर : चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इस महापर्व में सभी मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. एक जिम्मेदार नागरिक को अपना महत्वपूर्ण वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए, ताकि देश में सर्वांगीण विकास करने वाली एक मजबूत सरकार बन सके. उक्त बातें वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में मतदाता जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 6:21 AM

मुंगेर : चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इस महापर्व में सभी मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. एक जिम्मेदार नागरिक को अपना महत्वपूर्ण वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए, ताकि देश में सर्वांगीण विकास करने वाली एक मजबूत सरकार बन सके.

उक्त बातें वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित पेंटिग एवं निबंध प्रतियोगिता का उद‍्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कही. विद्यालय परिसर में पेंटिग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पेंटिग प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की सृष्टि कुमारी प्रथम, सान्यादीप द्वितीय तथा कक्षा छह के छात्र माधवेंद्र कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के छात्र अंशुराज वर्मा प्रथम, दसवीं की छात्रा कुमारी तृप्ति द्वितीय एवं कक्षा आठवीं के छात्र शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सभी सफल प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं मतदान शत-प्रतिशत हो इसके लिए सभी शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया व लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इसमें विद्यालय के उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि सहित समस्त शिक्षकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version