लोकसभा चुनाव : सुशील मोदी ने महागठबंधन पर उठाये सवाल, कहा- ”ये कैसा गठबंधन है?”

मुंगेर : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुंगेर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आयेंगे. उसमें मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान मंच पर दिखायी पड़ेंगे. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:45 PM

मुंगेर : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुंगेर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आयेंगे. उसमें मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान मंच पर दिखायी पड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के दौरे पर आये और राष्ट्रीय जनता दल का कोई बड़ा नेता मंच पर मौजूद नहीं था. यह कैसा गठबंधन है? साथ ही कहा कि गठबंधन में मार-काट मची है. दोनों भाइयों के बीच मारामारी मची है. सुशील मोदी ने कहा कि यूपी में राजद और कांग्रेस का बसपा और सपा से गठबंधन नहीं हो सका है. वाम मोर्चा भी गठबंधन में शामिल नहीं है.

सुशील ने कहा कि हमारा गठबंधन अटूट है. मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सभी एक-दूसरे के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपको देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करना है. आप तय करें कि आपको 18 घंटे काम करनेवाली सरकार चाहिए या आराम करनेवाली सरकार चाहिए. आपको तय करना है कि गरीबों को लालटेन और बैलगाड़ी युग में रखनेवाली सरकार चाहिए या हर खेत-खलिहान तक बिजली पहुंचानेवाली सरकार चाहिए.

Next Article

Exit mobile version