मुंगेर : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में चार बार चुनावी सभा को संबोधित करने आये. लेकिन, उनके मंच पर राजद का कोई चर्चित चेहरा नहीं दिखा. क्योंकि उनके पर गठबंधन के नेता रहते ही नहीं है. यह कैसा महागठबंधन है. जहां भाई-भाई में विद्रोह है. महागठबंधन में महासंग्राम छिड़ा हुआ है. चुनाव से पहले ही महागठबंधन का कुनबा बिखर गया.
सुशील मोदी बुधवार को मुंगेर के सफियासराय के कृषि बाजार मैदान में आयोजित एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदीने आगे कहा कि आप जनता को 18 घंटा काम करने वाला चाहिए या आराम करने वाला चाहिए. गरीबों को लालटेन और बैलगाड़ी देने वाला चाहिए या खेत, खलिहान और घर-घर बिजली पहुंचाने वाला चाहिए. आतंकवाद का समर्थन करने वाला चाहिए या आतंकवाद को नाश करने वाला चाहिए. यह आप जनता तय करेंगे.