जमालपुर प्रखंड के 152 बूथों पर 1,46,969 मतदाता डालेंगे वोट
जमालपुर : 29 अप्रैल को मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में यहां के मतदाता 17वीं लोकसभा के लिए मतदान करने को तैयार हैं. प्रखंड में कुल 152 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पर 1 लाख 46 हजार 959 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से […]
जमालपुर : 29 अप्रैल को मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में यहां के मतदाता 17वीं लोकसभा के लिए मतदान करने को तैयार हैं. प्रखंड में कुल 152 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पर 1 लाख 46 हजार 959 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जानकारी के अनुसार प्रखंड में पुरुष और महिला मतदाताओं का लिंगानुपात 100 पुरुष मतदाताओं के विरुद्ध लगभग 83 महिला मतदाता है. इस प्रकार जमालपुर प्रखंड अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 80 हजार 350 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 66 हजार 604 है.
इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 05 मतदाता भी शामिल हैं. प्रखंड में विभिन्न कोटियों के दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1226 है. बताया गया कि प्रखंड के इन मतदाताओं के लिए कुल 152 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से कई केंद्र एक ही भवन में स्थित हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमालपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
चुनाव कार्य से जुड़े 70 मतदाता कर चुके हैं अपना मतदान
जमालपुर. निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मुंगेर संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्य से जुड़े 70 मतदाता अब तक अपना मतदान कर चुके हैं. जमालपुर के अंचलाधिकारी शंभू मंडल ने बताया कि चुनाव कार्य में कई सरकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिनकी इलेक्शन ड्यूटी उनके मतदान केंद्र से काफी दूर निर्धारित है.
आयोग के आदेश के आलोक में ऐसे सरकारी कर्मियों के लिए मुंगेर के मॉडल स्कूल में सुविधा केंद्र बनाया गया था, जहां 18 से 23 अप्रैल के बीच 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 70 ऐसे सरकारी कर्मी मतदाताओं ने बैलेट पेपर से अपना मतदान कर लिया है.