मुंगेर, लखीसराय व समस्तीपुर में सीएम नीतीश ने कहा, पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया

मुंगेर/लखीसराय/समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंगेर के हवेली खड़गपुर, लखीसराय के सूर्यगढ़ा व समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मुंगेर के हवेली खड़गपुर में सीएम ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी ने देश की जनता के बीच सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 6:58 AM
मुंगेर/लखीसराय/समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंगेर के हवेली खड़गपुर, लखीसराय के सूर्यगढ़ा व समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मुंगेर के हवेली खड़गपुर में सीएम ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी ने देश की जनता के बीच सम्मान बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि देश में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बन रही है. इससे बौखलाये हुए महागठबंधन के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे. वहीं, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में कहा कि पिछले पांच सालों में सभी तबके के लोगों का विकास किया गया.
हम हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप से खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुआ. वहीं, समस्तीपुर में शाहपुर पटोरी में सीएम ने लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि याद करें कि पति-पत्नी की सरकार में बिहार की क्या दशा थी. 13 वर्षों के शासनकाल में मैंने बिहार की तस्वीर बदल दी है.
सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण, राज्य की सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण, ओबीसी वर्ग को आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है़ इससे महिलाओं में जागृति आयी है़ सीएम ने कहा कि केन्द्र में जब पुन: मोदी की सरकार बनेगी तो राज्य के पिछड़ेपन दूर करने में सहूलियत मिलेगी़

Next Article

Exit mobile version