सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था सड़कों पर दौड़ते रहे अधिकारियों के वाहन
मुंगेर : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मुंगेर व जमालपुर विधानसभा में 6500 जवानों को लगाया गया था. मतदान केंद्र पर जहां अर्धसैनिक बल के साथ ही सैफ व बिहार पुलिस के जवान तैनात थे. वहीं जहां सड़कों पर अर्धसैनिक बलों की गश्ती मोटर साइकिल […]
मुंगेर : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मुंगेर व जमालपुर विधानसभा में 6500 जवानों को लगाया गया था. मतदान केंद्र पर जहां अर्धसैनिक बल के साथ ही सैफ व बिहार पुलिस के जवान तैनात थे.
वहीं जहां सड़कों पर अर्धसैनिक बलों की गश्ती मोटर साइकिल दौड़ रही थी. अधिकारियों के वाहनों का काफिला भी सड़कों पर दौड़ लगा रही थी. एक-एक मतदान केंद्र पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया गया.
जिला परिषद भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद आयुक्त पंकज कुमार पाल, डीएम राजेश मीणा एवं एसपी गौरव मंगला का काफिला अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान की स्थिति का जायजा लेने निकल पड़ा.
आयुक्त मुंगेर के बूथों का निरीक्षण करने के उपरांत लखीसराय जिला निकल गये. जबकि डीआइजी मनु महाराज नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.
जहां से वह लखीसराय जिला की सीमा में प्रवेश किया. इधर डीएम राजेश मीणा और एसपी गौरव मंगला का काफिला मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा के अधिकांश मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया. जबकि एएसपी हरिशंकर कुमार एवं एसडीओ खगेश चंद्र भी लगातार सड़कों पर घूमते रहे.
एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर रहे थे. जो बूथ पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. इधर थाना स्तर पर गश्ती की व्यवस्था की गयी थी. जबकि अर्धसैनिक बल लगातार मोटर साइकिल से सड़कों पर गश्त लगा रहे थे. मतदान के दिन सोमवार को सड़कों पर सिर्फ अधिकारियों एवं चुनाव में लगाये गये पदाधिकारियों की गाड़ी दौड़ती रही.