ग्रामीणों ने लगाया मिलीभगत का आरोप, समाहरणालय का किया घेराव

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से निजी ओवरब्रिज बनाये जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस व पदाधिकारियों पर दबंग परिवारों से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 7:37 AM
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से निजी ओवरब्रिज बनाये जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस व पदाधिकारियों पर दबंग परिवारों से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगायी.
सीताकुंड डीह गांव निवासी पूर्व उप मुखिया उद्देश्य यादव, नीरज यादव, कपिलदेव सिंह, गणेश यादव, धनराज यादव, चरित्र यादव, बबलू यादव, नंद कुमार यादव सहित अन्य ने बताया कि स्थानीय निवासी दिनेश मंडल तथा उसके भाई मनोहर कुमार मंडल ने अपने एक घर से सड़क के दूसरे किनारे बने दूसरे मकान तक पहुंचने के लिए पिछले 28 अप्रैल को एक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ किया. जो पूरी तरह से अवैध है.
ग्रामीणों ने बताया कि इसी सड़क से होकर सीताकुंड डीह के दक्षिणी भाग, बिंदटोली, नाथटोला तथा गोदाम जाने का एक मात्र यही रास्ता है. लगभग दो हजार परिवार इसी रास्ते से होकर आवागमन करते हैं. लेकिन इस दबंगता पूर्ण निर्माण कार्य के बाद आमजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि यदि गलत तरीके से ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है, तो निश्चित रूप से उसे हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version