फोनी तूफान का मुंगेर में भी पड़ेगा असर, रहें सावधान
मुंगेर : बंगाल की खाड़ी से उठे फेनी चक्रवात का साया अब मुंगेर जिला पर भी मंडराने लगा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें तेज आंधी और झमाझम बारिश की आशंका जतायी गयी है. अलर्ट के बाद किसानों के रातों की नींद उड़ गयी है. गेहूं की फसल […]
मुंगेर : बंगाल की खाड़ी से उठे फेनी चक्रवात का साया अब मुंगेर जिला पर भी मंडराने लगा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें तेज आंधी और झमाझम बारिश की आशंका जतायी गयी है. अलर्ट के बाद किसानों के रातों की नींद उड़ गयी है. गेहूं की फसल पकने के बाद अब कटाई और थ्रेसिंग का काम जोरों पर है. इसी बीच मौसम विभाग के इस अलर्ट से किसानों की सांसें अटक गयी हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में उठे फेनी चक्रवात के चलते मुंगेर जिले में 3 और 4 मई को बारिश होने की संभावना के साथी ही आंधी आने की भी प्रबल संभावना बनी हुई है. जिसे ध्यान में रखते हुए आम जनों तथा खास कर किसानों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
किसानों को रहना होगा बेहद सावधान: कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने किसानों से अपील किया है कि वे अब तक थ्रेसिंग किये गये गेहूं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें. इसके अलावा जो गेहूं की फसल खेत में खुली पड़ी है.
उसके भी गट्ठर बना लें, जिससे आंधी आने पर वे इधर-उधर न उड़ें. पहले से ही गर्मी को देखते हुए किसान आंधी और बारिश होने का अनुमान लगा रहे थे. वहीं, मौसम विभाग द्वारा इसकी पुष्टि किये जाने के बाद किसान काम में जुट गये हैं और खलिहानों पर थ्रेसिंग के लिए रखे गेहूं व दलहनी फसलों को सुरक्षित करने में जुट गये हैं.
बंगाल की खाड़ी से उठा है फेनी तूफान : मालूम हो कि चक्रवाती तूफान फेनी बंगाल की खाड़ी से उठा है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अलर्ट के मुताबिक गुरुवार की बुधवार की रात ही यह तूफान ओड़िशा से आगे बढ़ चुका है और अब बिहार की ओर रुख कर चुका है.
हालांकि इसका बहुत अधिक असर मुंगेर में नहीं पड़ेगा, लेकिन यहां तेज हवा चलने के साथ-साथ जोरदार बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. इसलिए मौसम विभाग द्वारा आमजनों के साथ-साथ किसानों को भी अलर्ट किया गया है. जिसमें 3 और 4 मई को विशेष सावधान रहने की जरूरत है.
बदल चुका है मौसम का रुख, सावधानी जरूरी: पिछले पांच दिनों से लगातार 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण आम जन पूरी तरह से बिहार हो चुके थे. किंतु गुरुवार को तापमान में अचानक 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी. पिछले 27 अप्रैल से 1 मई तक दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. किंतु फेनी तूफान का आहट मात्र मिलते ही मौसम के रुख में तब्दीली आ चुकी है.
गुरुवार को सुबह से ही दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा. वहीं पूर्वा हवा ने धूप के चिलचिलाहट को भी शांत रखा. जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर ही सिमटा रहा. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री से नीचे ही रहेगा. जिससे आम जनों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम हवा की गति वर्षापात
3 मई 32 डिग्री से. 26 डिग्री से. 22 किमी/घं. 2.2 एमएम
4 मई 27 डिग्री से. 23 डिग्री से. 21 किमी/घं. 78.9 एमएम
5 मई 38 डिग्री से. 23 डिग्री से. 16 किमी/घं. —
6 मई 40 डिग्री से. 22 डिग्री से. 15 किमी/घं. —
7 मई 41 डिग्री से. 23 डिग्री से. 16 किमी/घं. —