बालू लदा हइवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग
मुंगेर : शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कंतपुर मोड़ के समीप बालू लदा एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. जिसमें सड़क किनारे खड़े कई लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन इस दुर्घटना में ट्रक का चालक व उप चालक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.हाइवा ट्रक […]
मुंगेर : शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कंतपुर मोड़ के समीप बालू लदा एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. जिसमें सड़क किनारे खड़े कई लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन इस दुर्घटना में ट्रक का चालक व उप चालक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.हाइवा ट्रक वाहन संख्या- बीआर-10जीए-9707 पर शुक्रवार की सुबह कुम्हरसार से बालू लोड कर चालक शमशेर यादव सफियाबाद की ओर जा रहा था.
वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंतपुर मोड़ के समीप तीखे मोड़ पर वाहन पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया और अचानक ब्रेक लेने पर वाहन ही पलट गया. इस दुघर्टना में चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ट्रक पलटने के बाद कुछ स्थानीय युवक उस ट्रक के टंकी से बह रहे डीजल को बोतलों में भरने लगे.