अपहृत नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए भटक रहे दंपती, शादी की नियत से अपहरण की आशंका
मुंगेर : बिहारमें मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी दिनेश साह और उसकी पत्नी अपनी अपहृत नाबालिग बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रही है. अब तो इस दंपती को फोन पर केस उठाने की धमकी भी मिल रही है. दिनेश साह ने बताया […]
मुंगेर : बिहारमें मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी दिनेश साह और उसकी पत्नी अपनी अपहृत नाबालिग बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रही है. अब तो इस दंपती को फोन पर केस उठाने की धमकी भी मिल रही है.
दिनेश साह ने बताया कि वह नाश्ता की दुकान चलता है. उसकी बेटी की उम्र 16 वर्ष है और 20 मार्च से ही घर से लापता है. खोजबीन करने के क्रम में पता चला था कि खलासी मुहल्ला निवासी विक्रम पासवान अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिल कर बहला-फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. जमालपुर थाना में उसने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. डीआइजी, एसपी सहित कई वरीय पुलिस अधिकारियों को बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाया. लेकिन अब तक कोई पता नही चल सका. नामजद अभियुक्तों ने तीन-चार बार फोन भी किया.हालांकि, बेटी ने बात नहीं कराया. सिर्फ धमकी दे रहे है कि अगर केश नहीं उठाया तो बेटी को मार देंगे. विक्रम पासवान पूर्व से अपराधी है और हत्याकांड का भी अभियुक्त है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले में अब तक दो को जेल भेजा जा चुका है. विक्रम पासवान की गिरफ्तारी और लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है.