घटिया निर्माण सामग्री से गुस्साये ग्रामीणों ने बंद करा दिया काम

पतरघट : धबौली पूर्वी पंचायत के रहुआ बस्ती स्थित वार्ड नंबर 5 नयानगर महादलित टोला में करोड़ों की लागत से बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने एवं गुणवत्ताहीन कार्य का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 12:57 AM

पतरघट : धबौली पूर्वी पंचायत के रहुआ बस्ती स्थित वार्ड नंबर 5 नयानगर महादलित टोला में करोड़ों की लागत से बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने एवं गुणवत्ताहीन कार्य का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नींव ढलाई कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की जांच की मांग प्रशासन से की.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में शंकर यादव, ललन यादव, पप्पू यादव, इंदल यादव उर्फ पंकज, बुलबुल यादव, मसुदन यादव, विशो यादव, सतरहन सादा, विनय सादा, संतोष सादा, पृथ्वी सादा, संजय सादा सहित अन्य का आरोप था कि कार्यस्थल पर कहीं भी सूचनापट्ट नहीं लगाया गया है. इससे सही तरीके से जानकारी नहीं मिल पा रही है तथा नींव की ढलाई कार्य में संवेदक द्वारा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.
लोकल बालू में सोनसेंड मिलाकर काम किया जा रहा है. गिट्टी सहित कार्यस्थल पर तीन नंबर के ईंट से कार्य किया जा रहा है. जंग लगा हुआ छड़ व लोकल पैंकिग के घटिया सीमेंट से कार्य किया जा रहा है. कार्यस्थल पर मजदूर के अलावा कोई भी नहीं रहता है. कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version