सरकारी चापाकल पर कब्जाधारियों को करें चिह्नित, दर्ज करायें प्राथमिकी
मुंगेर : जिले में पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु रूप से बहाल करने को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने एक विशेष बैठक आवासीय कार्यालय में हुई. जिसमें पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा की गयी और खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा मुख्य रूप […]
मुंगेर : जिले में पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु रूप से बहाल करने को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने एक विशेष बैठक आवासीय कार्यालय में हुई. जिसमें पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा की गयी और खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा मुख्य रूप से मौजूद थे.
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अजित कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 24 वार्ड में जलापूर्ति के लिए 100 स्टैंड पोस्ट कार्यशील है. नगर आयुक्त अपने स्तर से उनकी अद्यतन स्थिति के संबंध में प्रतिवेदित करेंगे. नगर निगम क्षेत्र में भी आवश्यकता पड़ने पर जल टैंकर उपलब्ध करने का निर्देश आयुक्त ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर और तारापुर ने अपने-अपने पंचायतों एवं क्षेत्रो में जलापूर्ति संकट के स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खड़गपुर के तेलीयाडीह, गोबड्डा और बहिरा पंचायत के जवायत, पुरुषोत्तमपुर, मनिहारी, कुल्हड़िया, कालीघाटी, रामनकाबाद, समदा सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की थोड़ी बहुत समस्या है.
जहां वाटर टैंक आज उपलब्ध कराकर दिया जायेगा. आयुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं क्षेत्र जाकर प्रभवित घरों की संख्या, पेयजल की उपलब्धता, चापानल की स्थिति, मवेशियों के लिए पानी की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराये. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व से निजी चापाकल जो 20 फीट की गहराई पर लगाये हैं. वहां चापाकल सूखने की समस्या है. लेकिन पीएचईडी द्वारा लगाये सभी चापाकल कार्यशील है. जो सभी ग्रामीणों की पहुंच में है. जिले में 9500 चापाकल उपलब्ध है.
जबकि आबादी के समानुपातिक 6700 चापाकल की आवश्यकता है. जिले में पेयजल की कोई समस्या नहीं है. जहां नया टोला बसा है वहां प्रत्येक 20-30 घरों पर एक चापाकल सुनिश्चित करने का निदेश आयुक्त ने दिया. आयुक्त ने कहा कि जो भी सरकारी चापाकल या सरकारी जलापूर्ति में मोटर लगाकर निजी जलापूर्ति करते हैं. वैसे कब्जाधारियों को चिह्नित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये.
आयुक्त ने पशुओं के पीने की पानी का व्यवस्था चिह्नित 11 स्थलों पर करने का निदेश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया. मौके पर नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता डॉ विद्यानंद सिंह, आयुक्त के प्रभारी उप सचिव रविन्द्र कुमार, खड़गपुर एसडीओ संजीव कुमार, तारापुर एसडीओ उपेंद्र कुमार सहित सभी बीडीओ मौजूद थे.