भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट, न पालें भ्रम : ललन सिंह

मुंगेर : जदयू के वरीय नेता एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है. इसके लिए कोई भ्रम न पालें. जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उनकी स्थिति अगले विधानसभा चुनाव में उसी प्रकार जीरो हो जायेगी जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हुआ है. वे सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 8:08 PM

मुंगेर : जदयू के वरीय नेता एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है. इसके लिए कोई भ्रम न पालें. जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उनकी स्थिति अगले विधानसभा चुनाव में उसी प्रकार जीरो हो जायेगी जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हुआ है. वे सोमवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

ललन सिंह ने कहा कि जदयू एनडीए का मजबूत घटक है और अगले विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं. लेकिन, उनकी स्थिति वही है जैसे छींका के नीचे बिल्ली इस आशा में बैठी रहती है कि उसके भाग्य से छींका टूटेगा और दही उसे मिलेगी. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version