मथुरा गांव में जल्द ठीक होगा नलकूप

तारापु : के जिला परिषद सदस्य शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा कि पढ़वारा पंचायत के मथुरा गांव में स्थित नलकूप जो बरसों से बंद पड़ा हुआ है, वह कब तक चालू होगा. ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 4:52 AM

तारापु : के जिला परिषद सदस्य शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा कि पढ़वारा पंचायत के मथुरा गांव में स्थित नलकूप जो बरसों से बंद पड़ा हुआ है, वह कब तक चालू होगा. ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके.

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वहां का नलकूप चालू हो गया है. जिस पर मंटू यादव द्वारा आपत्ति जताने के बाद डीडीसी ने कहा कि अगर कार्य नहीं हुआ है तो स्पष्ट बताएं कि कितने दिन में नलकूप चालू हो जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मुखिया द्वारा राशि नहीं निकाली गई है.
शीघ्र नलकूप को ठीक कराया जायेगा. नलकूप ठीक कराने के लिए उपलब्ध कराई गई 1 लाख 17 हजार की राशि में से 50 हजार की निकासी ही की गई है. जिसके बाद कनीय अभियंता द्वारा 3 दिन उक्त स्थल पर का जायजा लिया गया. लेकिन नलकूप अभी तक ठीक नहीं हो पाया है. जिसपर डीडीसी ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश देते हुए अगले सप्ताह तक स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा.

Next Article

Exit mobile version