19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में पांच की मौत, आधा दर्जन भर्ती

मुंगेर : मुंगेर पुरी तरह हीट वेव की चपेट में है. लू के कारण न सिर्फ धरती जल रही है, बल्कि लोगों की जाने भी जा रही है. पिछले 24 घंटे में मुंगेर में लू से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि आधे दर्जन लोग अस्पताल में भ्रती है. बताया जाता […]

मुंगेर : मुंगेर पुरी तरह हीट वेव की चपेट में है. लू के कारण न सिर्फ धरती जल रही है, बल्कि लोगों की जाने भी जा रही है. पिछले 24 घंटे में मुंगेर में लू से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि आधे दर्जन लोग अस्पताल में भ्रती है.

बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में लू से बीमार हुए लगभग 20 लोगों को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से चार की मौत हो गयी. जबकि शहर के माधोपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
मुंगेर सदर अस्पताल में शहर के कोर्णाक रोड निवासी 83 वर्षीय वृद्ध मोती लाल शर्मा, धरहरा प्रखंड की 56 वर्षीय शारदा देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी 66 वर्षीय बीजो यादव एवं शहर के घोषी टोला निवासी 65 वर्षीय आनंदी साह की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में अंतिम मौत सोमवार की अहले सुबह इलाजरत आनंदी साह की हुई.
जबकि माधोपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में धरहरा प्रखंड के 65 वर्षीय विशेश्वर मिश्रा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि शहर के बेकापुर निवासी 60 वर्षीय टीपी सिन्हा माधोपुर निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है. मरने वालों में सभी वृद्ध हैं. चिकित्सकों की माने तो भीषण लू की चपेट में आने से इन सभी वृद्ध की मौत हुई है. क्योंकि वृद्ध लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है.
आसमान से बरस रही आग, नहीं मिल रही राहत: पिछले 8 दिनों से जिले भर में मानों आसमान से आग बरस रहा हो. सोमवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस कमी तो जरूर दर्ज की गयी. किंतु पछुआ हवा के कारण गर्मी से तनिक भी राहत नहीं मिली. सुबह में आसमान में बादल छाया हुआ देख लोगों को उम्मीद जगी कि अब बारिश हो सकती है और गर्मी से निजात मिल सकती है.
किंतु सुबह 9 बजे के बाद से सूर्य की तीखी किरणें लोगों को परेशान करने लगी. वहीं 11 बजे के बाद से सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. शाम 4 बजे के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. किंतु उस वक्त भी गर्मी हवा में लोगों को परेशानी ही महसूस हो रही थी. गर्मी का आलम यह था कि रात में भी लोगों का नींद हराम रहा. कमरे के भीतर चल रहा पंखा गर्म हवा उगल रहा था. जिसके कारण लोगों को रात भर रतजगा करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें